CG Power Shares: सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस ने एक कारोबारी दिन पहले मार्केट ऑवर्स के दौरान डिविडेंड का ऐलान किया था। इस ऐलान ने शेयरों में और चाबी भर दी। एक कारोबारी दिन पहले यह 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था और आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 2 फीसदी से अधिक उछल गया। वहीं लॉन्ग टर्म में बात करें तो महज पांच साल में इसने निवेशकों की पूंजी 12645 फीसदी बढ़ाई है। आज बीएसई पर यह 4.79 फीसदी की बढ़त के साथ 665.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में 4.88 फीसदी उछलकर 665.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
CG Power के डिविडेंड का क्या है रिकॉर्ड डेट?
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1.30 रुपये यानी 65 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 22 मार्च है जिसे 16 अप्रैल या इसके बाद शेयरहोल्डर्स के खाते में क्रेडिट किया जाएगा। पिछले वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 1.30 रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 1.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटा था।
5 साल में ऐसा रहा शेयरों में उतार-चढ़ाव
सीजी पावर के शेयरों ने निवेशकों की पांच साल में ताबड़तोड़ कमाई कराई है। 27 मार्च 2020 को यह 5.09 रुपये के भाव में मिल रहा था और अब यह 648.75 रुपये पर है यानी कि निवेशकों का 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल में बढ़कर 1.27 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 19 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 463.20 रुपये पर था और इस लेवल से 7 महीने में यह करीब 89 फीसदी उछलकर 11 अक्टूबर 2024 को 874.50 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और उठा-पटक के साथ फिलहाल इस हाई से यह करीब 26 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।