Multibagger Stocks: मसाले, पराठे और तैयार खाने बेचने वाली दिग्गज कंपनी एडीएफ फूड्स (ADF Foods) के शेयर कल रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे और आज यह इस लेवल से नीचे आ गया। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को बेतहाशा बढ़ाया है और कम पैसों के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। इस प्रकार इस कंपनी ने न सिर्फ लोगों को बढ़िया खाना खिलाया बल्कि पोर्टफोलियो भी जानदार बना दिया। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 6.78 फीसदी गिरकर 1043.60 रुपये (ADF Foods Share Price) पर बंद हुआ है।
67 हजार के निवेश पर बने करोड़पति
एडीएफ फूड्स के शेयर 18 जुलाई 2003 को महज 6.93 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 14959 फीसदी ऊपर 1043.60 रुपये के भाव पर है यानी कि इस कंपनी ने 67 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को 20 साल में करोड़पति बना दिया है। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 666.95 रुपये पर था। इसके बाद तीन महीने से थोड़े ही अधिक समय में यह 68 फीसदी से अधिक उछलकर 3 जुलाई 2023 को यानी एक कारोबारी दिन पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। इस लेवल से फिलहाल यह करीब 7 फीसदी डिस्काउंट पर है।
एडीएफ फूड्स मसाले, पराठे और अचार समेत रेडीमेड फूड्स की बिक्री करती है। यह न सिर्फ इंडियन फूड्स बेचती है बल्कि कई और देशों के भी खास फूड्स को तैयार कर पैक करती है और उनकी बिक्री करती है। कंपनी की साइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक दुनिया भर के 55 देशों में इसके 180 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। इसके 400 से अधिक प्रोडक्ट्स की बिक्री अशोक, एडीएफ सोल, पीजेज, नेट्स, कैमल, एयरोप्लेन, ट्रूली इंडियन और खानसामा ब्रांड के तहत होती है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च तिमाही इसके लिए शानदार रही। जनवरी-मार्च 2023 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 72 फीसदी बढ़कर 20.29 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 19 फीसदी चढ़कर 98.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।