Credit Cards

Multibagger stocks : ZOMATO की ग्रोथ में क्विक कॉमर्स का होगा बड़ा रोल, TRENT में बने रहें : गौतम दुग्गड़

Multibagger picks : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशिल सर्विसेज की ये कॉन्फ्रेंस 23 अगस्त तक चलेगी। इसमें 100 से ज्यादा कंपनियों के CEOs शामिल हैं। गौतम दुग्गड़ ने बताया कि MOAGIC के आज के सेशन में करीब 70 कंपनियां शामिल हैं। आज होने वाली चर्चा में कंजम्पशन थीम पर फोकस होगा

अपडेटेड Aug 20, 2024 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
गौतम का मानना है कि10 साल के लिए कैपिटल मार्केट बड़ा प्ले बन सकता है। आज घरेलू निवेशकों का दमखम बढ़ा है। FII पर बाजार की निर्भरता घटी है

Multibagger picks : मोतीलाल ओसवाल एनुअल ग्लोबल इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस ( Annual Global Investor Conference) यानी MOAGIC के 20वें संस्करण का आज दूसरा दिन है। 23 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मार्केट के नए ट्रेंड्स और थीम पर चर्चा हो रही है। MOAGIC में किन थीम पर फोकस है? इस पर बातचीत के लिए MOFSL (मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशिल सर्विसेज) के इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Institutional Equities) के हेड ऑफ रिसर्च गौतम दुग्गड़ सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े।

बता दें कि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशिल सर्विसेज की ये कॉन्फ्रेंस 23 अगस्त तक चलेगी। इसमें 100 से ज्यादा कंपनियों के CEOs शामिल हैं। दुनिया भर से 1200 से ज्यादा निवेशक भी इसमें भाग ले रहे हैं जिसमें 120 से ज्यादा FIIs क्लाइंट शामिल हैं।

TRENT में अभी बने रहने की सलाह


गौतम दुग्गड़ ने बताया कि MOAGIC के आज के सेशन में करीब 70 कंपनियां शामिल हैं। आज होने वाली चर्चा में कंजम्पशन थीम पर फोकस होगा। गौतम का कहना है कि कंजम्पशन स्पेस में सुस्ती रही है लेकिन TRENT ने अच्छा किया है। कंजम्पशन स्पेस में सुस्ती के बावजूद TRENT ने अच्छा किया है। TRENT का शेयर महंगा है लेकिन प्रदर्शन इसका बहुत अच्छा है। ऐसे में TRENT में अभी बने रहने की सलाह होगी।

ZOMATO की ग्रोथ में क्विक कॉमर्स का होगा बड़ा रोल

नए जमाने के की इंटरनेट आधारित कंपनियों पर बात करते हुए गौतम ने कहा कि ZOMATO की ग्रोथ में क्विक कॉमर्स का बड़ा रोल होगा। ZOMATO जैसे न्यू एज शेयर ग्रोथ के शुरुआती दौर में हैं। 2 साल पहले क्विक कॉमर्स को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं था। लेकिन अब इसमें जोश नजर आ रहा है।

Trading Strategy: 24700 का स्तर छूने के पहले निफ्टी में कंसोलीडेशन की उम्मीद, बैंक निफ्टी में 51200 का स्तर मुमकिन

बैंकिंग में डिपॉजिट ग्रोथ को लेकर चिंता

बैंकिग और दूसरे फाइनेंशियल शेयरों पर बात करते हुए गौतम ने कहा कि बैंकिंग में डिपॉजिट ग्रोथ को लेकर चिंता रही है। कुछ तिमाहियों में HDFC बैंक का क्रेडिट ग्रोथ सुस्त रह सकता है। बैंकिंग सेक्टर का वैल्युएशन अभी भी सस्ता है। देश में फाइनेंशियलाइजेशन ऑफ सेविंग्स का ट्रेंड बढ़ रहा है। इससे भी बैंकों के डिपॉजिट पर दबाव है।

गौतम का मानना है कि10 साल के लिए कैपिटल मार्केट बड़ा प्ले बन सकता है। आज घरेलू निवेशकों का दमखम बढ़ा है। FII पर बाजार की निर्भरता घटी है। बाजार की दिशा अब घरेलू निवेशक तय कर रहे हैं। ये ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा जो हमारे बाजारों के लिए शुभ संकेत है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।