Get App

Multibagger Stocks : ये दमदार स्टॉक इसी हफ्ते करा सकते हैं छप्परफाड़ कमाई, इनसे न चूके नजर

एसबीआई का जनवरी का फ्यूचर्स 650 रुपए के करीब दिख रहा है। इसमें 644 की स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करने की सलाह होगी। आने वाले दिनों में इसमें हमें 662 रुपए के स्तर देखने को मिल सकते हैं। ये लेवल हमें 1 हफ्ते के अंदर ही देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2023 पर 1:50 PM
Multibagger Stocks : ये दमदार स्टॉक इसी हफ्ते करा सकते हैं छप्परफाड़ कमाई, इनसे न चूके नजर
प्रशांत का पहला ट्रेड है इंडिन होटल्स। इस स्टॉक में प्रशांत की 432 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 450 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है

Multibagger Stocks: 10 के दमदार ट्रेड में अपने दमदार ट्रेड बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ हैं prakashgaba.com के प्रकाश गाबा, कैटलिस्ट वेल्थ (Catalyst Wealth) के प्रशांत सावंत, rachanavaidya.in की रचना वैद्य और एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) के सुदीप शाह।

रचना वैद्य के दमदार ट्रेड : दस के दमदार ट्रेड में रचना वैद्य की नेशनल एल्यूमीनियम और एसबीआई के जनवरी के फ्यूचर्स में लॉन्ग करने की सलाह है। फिलहाल नेशनल एल्यूमीनियम (NALCO) का जनवरी फ्यूचर 118 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसमें हमें 115 की स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करने की सलाह होगी। आने वाले दिनों में इसमें हमें 121-124 रुपए के स्तर देखने को मिल सकते हैं।

रचना वैद्य  का दूसरा दमदार ट्रेड है एसबीआई का जनवरी का फ्यूचर्स 650 रुपए के करीब दिख रहा है। इसमें 644 की स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करने की सलाह होगी। आने वाले दिनों में इसमें हमें 662 रुपए के स्तर देखने को मिल सकते हैं। ये लेवल हमें 1 हफ्ते के अंदर ही देखने को मिल सकता है।

सुदीप शाह के दमदार ट्रेड : सुदीप शाह की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में खरीदारी की सलाह है। पिछले कुछ दिनों से डिफेंस स्टॉक फिर से तेजी पकड़ रहे हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 10-12 दिनों के कंसोलीडेशन के बाद फिर से तेजी पकड़ने के लिए तैयार दिख रहा है। स्टॉक के लिए 2770 रुपए पर स्टॉक को मजबूत सपोर्ट है। इस स्टॉक 2950-3000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें