Get App

Multibagger Stocks: ₹8 रुपये का शेयर अब ₹800 के पार, अभी मिल रहा भारी डिस्काउंट पर, एक्सपर्ट ने लगाया दांव

Multibagger Stocks: एसी-फ्रिज बनाने वाली इस कंपनी के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी कमजोर हुए हैं। वहीं एक साल के हाई से भी यह काफी नीचे गिर चुका है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने एक लाख को एक करोड़ की पूंजी बना दिया है। एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी अच्छी तेजी के आसार देख रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक अभी पैसे लगाकर इससे 30% मुनाफा कूट सकते हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 21, 2023 पर 5:40 PM
Multibagger Stocks: ₹8 रुपये का शेयर अब ₹800 के पार, अभी मिल रहा भारी डिस्काउंट पर, एक्सपर्ट ने लगाया दांव
Voltas के शेयर 25 जुलाई 2003 को महज 7.92 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 807.65 रुपए पर है यानी कि 20 साल में निवेशकों के एक लाख रुपये एक करोड़ रुपये की पूंजी बन गई।

Multibagger Stocks: AC-फ्रिज बनाने वाली दिग्गज कंपनी वोल्टास के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी कमजोर हुए हैं। वहीं एक साल के हाई से भी यह काफी नीचे गिर चुका है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने एक लाख को एक करोड़ की पूंजी बना दिया है। एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी अच्छी तेजी के आसार देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल के मुताबिक मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर इससे 30 फीसदी मुनाफा कूट सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 807.65 रुपये (Voltas Share Price) पर बंद हुए हैं।

20 साल में बना दिया करोड़पति वोल्टास के शेयर

वोल्टास के शेयर 25 जुलाई 2003 को महज 7.92 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 807.65 रुपए पर है यानी कि 20 साल में निवेशकों के एक लाख रुपये एक करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। हालांकि पिछले साल यह और मजबूत स्थिति में थे। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 19 अगस्त 2022 को यह एक साल के हाई 1,050.55 रुपये पर था। हालांकि इसके 5 महीने में ही यह 30 फीसदी फिसलकर 27 जनवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 737.60 रुपये पर आ गया। यहीं पर शेयरों की गिरावट थमी और इसके बाद खरीदारी बढ़ी। इस निचले स्तर से अब तक यह 9 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें