Aeroflex IPO: आशीष कचोलिया की कंपनी का 22 अगस्त को खुलेगा आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

Aeroflex IPO: दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी ऐरोफ्लेक्स (Aeroflex) का आईपीओ 22 अगस्त को खुलेगा। यह सैट इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी है और सैट इंडस्ट्रीज घरेलू मार्केट में पहले से ही लिस्टेड है। इस इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और सैट इंडस्ट्रीज अपने हिस्से के शेयरों की भी बिक्री करेगी। ग्रे मार्केट में शेयर काफी मजबूत स्थिति में हैं

अपडेटेड Aug 22, 2023 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
Aeroflex Industries IPO: एयरोफ्लेक्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अगस्त से 24 अगस्त के बीच खुलेगा।

Aeroflex IPO: होज बनाने वाली कंपनी ऐरोफ्लेक्स (Aeroflex) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अगस्त को खुलेगा। ऐरोफ्लेक्स सैट इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी है और सैट इंडस्ट्रीज घरेलू मार्केट में पहले से ही लिस्टेड है। ऐरोफ्लेक्स दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में भी शामिल है। 351 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और सैट इंडस्ट्रीज अपने हिस्से के शेयरों की भी बिक्री करेगी। वहीं ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर अपर प्राइस बैंड से 58 रुपये यानी करीब 54 फीसदी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर आईपीओ में निवेश का फैसला लेना चाहिए।

Aeroflex Industries IPO की डिटेल्स

ऐरोफ्लेक्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अगस्त से 24 अगस्त के बीच खुलेगा। 351 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 102-108 रुपये के प्राइस बैंड और 130 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 29 अगस्त को फाइनल होगा और इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है। इसके बाद शेयरों की बीएसई और एनएसई पर 1 सितंबर को लिस्टिंग है।


Adani Group News: अमेरिकी निवेशक ने बढ़ाई अदाणी की इस कंपनी में हिस्सेदारी, फटाक से ऊपर चढ़ गए शेयर

इस इश्यू के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 162 करोड़ रुपये के नए शेयरों की बिक्री होगी। इसके अलावा बाकी 189 करोड़ रुपये के 1.75 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत प्रमोटर Sat Industries बिक्री करेगी। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से सैट के पास इसके 5,08,35,000 शेयर हैं जो 44.95 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इनऑर्गेनिक एक्विजिशन में करेगी।

Titan के इस सौदे पर उछल गया शेयर, एक्सपर्ट ने दी यह सलाह

Aeroflex Industries के बारे में

ऐरोफ्लेक्स (पूर्व नाम सुयोग इंटरमीडिएट्स) एन्वाइरन्मन्ट-फ्रेंडली मेटलिक फ्लेक्सिबल फ्लो सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाती है। यह ब्रेडेड होज, अनब्रेडेड होज, सोलर होज, गैस होज, वैक्यूम होज, ब्रेडिंग, इंटरलॉक होज, होज असेंबली, लेंसिंग होज असेंबली, जैकेटेड होज एसेंबली, एग्जॉस्ट कनेक्टर्स, एग्जॉस्ट गैस रीसर्कुलेशन ट्यूब्स, एक्सपैंशन बेलोज, कंपेंसेटर्स और एंड फिटिंग्स बनाती है। इसका प्लांट नवी मुंबई के तलोजा में स्थित है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त इसका मुनाफा लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2020 में इसे 4.69 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष बढ़कर 6.01 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022 में 27.51 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 30.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

मजबूत मार्केट में भी टूट गया M&M, इस कारण शेयरों को लगा तगड़ा झटका

Ashish Kacholia की कितनी है हिस्सेदारी

दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की ऐरोफ्लेक्स में 2.03 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के आईपीओ ड्राफ्ट के मुताबिक उनके पास इसके 2,315,935 शेयर हैं। उन्होंने इन शेयरों को इस साल मई में 87.56 रुपये के भाव पर खरीदा था। इस प्रकार ऐरोफ्लेक्स में उनकी होल्डिंग करीब 20.28 करोड़ रुपये की है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Aug 21, 2023 3:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।