Credit Cards

Adani Group News: अमेरिकी निवेशक ने बढ़ाई अदाणी की इस कंपनी में हिस्सेदारी, फटाक से ऊपर चढ़ गए शेयर

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। अमेरिकी बुटिक फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है जिसके चलते आज शेयर 3 फीसदी से अधिक उछल गए। जीक्यूजी पार्टनर्स के पास पहले से ही इसमें हिस्सेदारी थी लेकिन अब उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 5 फीसदी के पार पहुंच गई है

अपडेटेड Aug 21, 2023 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
अप्रैल-जून 2023 में Adani Ports का नेट प्रॉफिट सालाना आधार परल 83 फीसदी उछलकर 2,114.72 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 23.51 फीसदी बढ़कर 6,247.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Adani Group News: अदाणी ग्रुप की पोर्ट कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone-APSEZ) के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। अमेरिकी बुटिक फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने अदाणी पोर्ट्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है जिसके चलते आज शेयर 3 फीसदी से अधिक उछलकर 863.70 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी शेयर मजबूत स्थिति में हैं। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 2.67 फीसदी की मजबूती के साथ 858.20 रुपये के भाव (Adani Ports Share Price) पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 1,85,329.12 करोड़ रुपये है।

    GQG Partners की कितनी हो गई हिस्सेदारी

    अमेरिकी बुटिक फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स की पहले अदाणी पोर्ट्स में 4.93 फीसदी हिस्सेदारी थी। 17 अगस्त को इसने बल्क डील के जरिए खरीदारी की जिसका खुलासा 19 अगस्त तो एक्सचेंज फाइलिंग से हुआ। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इस बल्क डील के तहत जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदाणी पोर्ट्स के 22,56,854 शेयर खरीदे और इस खरीदारी के बाद अब उसके पास 10,87,25,961 शेयर हो गए हैं। यह अदाणी पोर्ट्स की 5.03 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।


    ब्रोकर्स पहुंचे देश के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट पर, इस कारण Adani Group ने कराया दौरा

    Adani Ports की सेहत कैसी है

    इस वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में अदाणी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट सालाना आधार परल 83 फीसदी उछलकर 2,114.72 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 23.51 फीसदी बढ़कर 6,247.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इस दौरान EBITDA भी 80 फीसदी बढ़कर 3,765 करोड़ रुपये हो गया। शेयरों की बात करें तो 21 जनवरी से 2 फरवरी के बीच हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के चलते यह करीब 39 फीसदी टूट गया लेकिन फिर इसमें रिकवरी हुई। पिछले 6 महीने में यह करीब 47 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है।

    Adani Ports ने डेलॉइट के इस्तीफे की वजह को गैरवाजिब बताया, MSKA & Associates को बनाया नया ऑडिटर

    कुछ समय पहले अदाणी पोर्ट्स एक और वजह से चर्चा में आ गई थी जब इसके ऑडिटर डेलॉयट ने कुछ लेन-देन को लेकर इस्तीफा दे दिया था। डेलॉयट ने जिन लेन-देन को लेकर सवाल उठाए थे, उन पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में भी सवाल उठाए गए थे। इसके बाद अदाणी पोर्ट्स ने बीडीओ इंटरनेशनल की स्वतंत्र मेंबर फर्म MSKA MSKA & Associates को अपना नया ऑडिटर बनाया है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।