ब्रोकर्स पहुंचे देश के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट पर, इस कारण Adani Group ने कराया दौरा

Adani Group News: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenberg) के झटके से अदाणी ग्रुप (Adani Group) अभी पूरी तरह उबरा नहीं है और यह निवेशकों का भरोसा जीतने की लगातार कोशिशें कर रहा है। इसी कड़ी में ग्रुप ने बॉन्ड ब्रोकर्स को गुजरात दौरा कराया, जहां ग्रुप के इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोजेक्ट को दिखाया गया। जानिए यह अदाणी ग्रुप इन्हें गुजरात क्यों लेकर गया था

अपडेटेड Aug 18, 2023 पर 5:16 PM
Story continues below Advertisement
हिंडनबर्ग के झटके से अभी तक Adani Group पूरी तरह उबर नहीं सका है और लगातार निवेशकों का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहा है।

Adani Group News: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenberg) के झटके से अदाणी ग्रुप (Adani Group) अभी पूरी तरह उबरा नहीं है और यह निवेशकों का भरोसा जीतने की लगातार कोशिशें कर रहा है। इसी कड़ी में ग्रुप ने बॉन्ड ब्रोकर्स को गुजरात दौरा कराया, जहां ग्रुप के इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोजेक्ट को दिखाया गया। यह दौरा पिछले हफ्ते हुआ था और न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। यह दौरा ऐसे समय में हुआ जब कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़ी चिंताओं के बीच ग्रुप अपने 180 करोड़ डॉलर के डेट की बिक्री के लिए तेजी से काम कर रहा है।

इस दौरे में कौन-कौन था शामिल और कहां पर गई टीम

सूत्रों के मुताबिक अदाणी ग्रुप ने दाराशॉ एंड कंपनी, जेएम फाइनेंशियल, नुवामा वेल्थ एंड इनवेस्टमेंट, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, टिप्सन्स कंसल्टेंसी सर्विसेज, ट्रस्ट इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स और यूबी ग्रुप को गुजरात का दौरा कराया। ये सभी बैंकर्स मुंदड़ा पोर्ट पहुंचे और यहां ग्रुप ने देश के सबसे बड़े निजी बंदरगाह के ढांचे को दिखाया। इसके अलावा यह भी खुलासा किया कि ग्रुप की वित्तीय स्थिति और विस्तार योजना कितनी मजबूत है।

Adani Group की जांच के लिए SEBI ने मांगा और समय, अभी इतना काम है बाकी


कितना उबरा Adani Group?

हिंडनबर्ग ने जनवरी के आखिरी में अदाणी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार किया था लेकिन शेयर इसके झटके से फर्श पर आ गए थे। इस झटके से अभी तक ग्रुप पूरी तरह उबर नहीं सका है और लगातार निवेशकों का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहा है। पिछले महीने ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज ने घरेलू बॉन्ड की बिक्री के जरिए 1250 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद घरेलू करेंसी में ऐसा पहला ऑफर था।

इसके अलावा ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से पिछले महीने के आखिरी में जानकारी मिली थी कि कई ग्लोबल बैंक अंबुजा सीमेंट्स को खरीदने के लिए जो कर्ज लिया गया था, उसकी रीफाइनेंसिंग के लिए अदाणी ग्रुप को मिलकर 60 से 75 करोड़ डॉलर का कर्ज देने के लिए बातचीत कर रहे हैं। बॉन्ड ब्रोकर्स को गुजरात ले जाकर अपना इंफ्रास्ट्रक्चर दिखाना अदाणी ग्रुप की कोशिशों की इसी कड़ी का हिस्सा है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस दौरे पर कोई डील हुई या नहीं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 18, 2023 2:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।