Adani Group News: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenberg) के झटके से अदाणी ग्रुप (Adani Group) अभी पूरी तरह उबरा नहीं है और यह निवेशकों का भरोसा जीतने की लगातार कोशिशें कर रहा है। इसी कड़ी में ग्रुप ने बॉन्ड ब्रोकर्स को गुजरात दौरा कराया, जहां ग्रुप के इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोजेक्ट को दिखाया गया। यह दौरा पिछले हफ्ते हुआ था और न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। यह दौरा ऐसे समय में हुआ जब कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़ी चिंताओं के बीच ग्रुप अपने 180 करोड़ डॉलर के डेट की बिक्री के लिए तेजी से काम कर रहा है।
इस दौरे में कौन-कौन था शामिल और कहां पर गई टीम
सूत्रों के मुताबिक अदाणी ग्रुप ने दाराशॉ एंड कंपनी, जेएम फाइनेंशियल, नुवामा वेल्थ एंड इनवेस्टमेंट, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, टिप्सन्स कंसल्टेंसी सर्विसेज, ट्रस्ट इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स और यूबी ग्रुप को गुजरात का दौरा कराया। ये सभी बैंकर्स मुंदड़ा पोर्ट पहुंचे और यहां ग्रुप ने देश के सबसे बड़े निजी बंदरगाह के ढांचे को दिखाया। इसके अलावा यह भी खुलासा किया कि ग्रुप की वित्तीय स्थिति और विस्तार योजना कितनी मजबूत है।
हिंडनबर्ग ने जनवरी के आखिरी में अदाणी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार किया था लेकिन शेयर इसके झटके से फर्श पर आ गए थे। इस झटके से अभी तक ग्रुप पूरी तरह उबर नहीं सका है और लगातार निवेशकों का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहा है। पिछले महीने ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज ने घरेलू बॉन्ड की बिक्री के जरिए 1250 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद घरेलू करेंसी में ऐसा पहला ऑफर था।
इसके अलावा ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से पिछले महीने के आखिरी में जानकारी मिली थी कि कई ग्लोबल बैंक अंबुजा सीमेंट्स को खरीदने के लिए जो कर्ज लिया गया था, उसकी रीफाइनेंसिंग के लिए अदाणी ग्रुप को मिलकर 60 से 75 करोड़ डॉलर का कर्ज देने के लिए बातचीत कर रहे हैं। बॉन्ड ब्रोकर्स को गुजरात ले जाकर अपना इंफ्रास्ट्रक्चर दिखाना अदाणी ग्रुप की कोशिशों की इसी कड़ी का हिस्सा है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस दौरे पर कोई डील हुई या नहीं।