Stock in Focus: लीडिंग ग्लोबल बिजनेस सपोर्ट सिस्टम प्रोवाइडर Subex Ltd ने 9 अक्टूबर को बताया कि नीदरलैंड के एक प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर ने कंपनी को MVNO बिलिंग और व्होलसेल पार्टनर सेटलमेंट के लिए एक ही प्लेटफॉर्म देने के लिए चुना है।
Stock in Focus: लीडिंग ग्लोबल बिजनेस सपोर्ट सिस्टम प्रोवाइडर Subex Ltd ने 9 अक्टूबर को बताया कि नीदरलैंड के एक प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर ने कंपनी को MVNO बिलिंग और व्होलसेल पार्टनर सेटलमेंट के लिए एक ही प्लेटफॉर्म देने के लिए चुना है।
इस कॉन्ट्रैक्ट की कीमत $6.62 मिलियन (करीब ₹54.95 करोड़) है। यह Subex के पहले से मौजूद रूटिंग, इंटरकनेक्ट, OTT, SMS, DCB और व्होलसेल बिलिंग के काम को आगे बढ़ाता है। यह छह साल के लिए है, और जरूरत पड़ने पर इसे दो साल और बढ़ाया जा सकता है।
एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सेवाएं
Subex यूके के अपने डेटा सेंटर से मैनेज्ड सर्विसेज देगा। इसके तहत व्होलसेल प्रोडक्ट्स को एक ही प्लेटफॉर्म में बिलिंग, रेटिंग और रिपोर्टिंग के लिए कंसोलिडेट किया जाएगा। इसका मकसद ऑपरेशन को आसान बनाना, लागत कम करना और 99% SLA कंप्लायंस बनाए रखना है।
यह ऑपरेटर अपने नेटवर्क के जरिए कई MVNOs को हाई-स्पीड मोबाइल सेवा देता है। अब यह हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के साथ नेटवर्क कवरेज बढ़ा रहा है और होलसेल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सेवा सुधार और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए कर रहा है।
बिलिंग और सेटलमेंट में सुधार
इस प्रोग्राम में बिलिंग और सेटलमेंट को पूरी तरह मैनेज्ड सर्विसेज और बिजनेस ऑपरेशन्स में लाया जाएगा। इसका मकसद एफिशिएंसी बढ़ाना, लागत घटाना और कंसिस्टेंसी बनाए रखना है। प्लेटफॉर्म 99% SLA कंप्लायंस बनाए रखेगा, जो Connect बिजनेस की पहचान है।
Subex की CEO का कहना
Subex की MD और CEO निशा दत्त ने कहा, 'होलसेल मोनेटाइजेशन में जटिलता नहीं, कन्वर्जेंस चाहिए। एक ही प्लेटफॉर्म के जरिए MVNO बिलिंग और पार्टनर सेटलमेंट देने से हम टेक्नोलॉजी, ऑपरेशन्स और गवर्नेंस को जोड़कर टाइम-टू-वैल्यू तेज कर रहे हैं।'
Subex के शेयरों का हाल
Subex Ltd के शेयर BSE पर 0.41% की गिरावट के साथ ₹12.00 पर बंद हुए। पिछले महीने में स्टॉक ने 6.10% का रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते 1 साल में स्टॉक 54.67% नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 665.83 करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।