Credit Cards

Stocks to Watch: 10 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार, 10 अक्टूबर को बाजार में 10 कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेगी । TCS, NTPC Green, Natco Pharma और Afcons Infra जैसी कंपनियों ने नए ऑर्डर, रिजल्ट और फंड जुटाने जैसे अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 9:10 PM
Story continues below Advertisement
Tata Elxsi का दूसरी तिमाही (Q2) में मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 7.2% बढ़ा है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में शुक्रवार, 10 अक्टूबर को 10 कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर रहेगी। इनमें इन्फ्रा, आईटी, फार्मा, एनर्जी और बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं। कई कंपनियों ने नए ऑर्डर, तिमाही नतीजे और फंड जुटाने की जानकारी दी है। जानिए शुक्रवार के कारोबारी सत्र में किन 10 स्टॉक्स में दिख सकती है सबसे ज्यादा हलचल।

Afcons Infra

कंस्ट्रक्शन कंपनी Afcons Infra को सिविल और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 576 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने कहा कि यह कॉन्ट्रैक्ट उसकी प्रोजेक्ट पाइपलाइन को और मजबूत करेगा।


Tata Elxsi

टाटा ग्रुप की कंपनी का दूसरी तिमाही (Q2) में मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 7.2% बढ़ा है। Tata Elxsi की इनकम 2.9% बढ़ी, जबकि एबिट 4.7% की दर से बढ़ा है। कंपनी के मार्जिन भी बेहतर होकर 18.2% से बढ़कर 18.5% पर पहुंच गए।

TCS

IT दिग्गज TCS का मुनाफा दूसरी तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 3.8% घटा है। वहीं, रेवेन्यू में 3.7% की बढ़त दर्ज की गई। कंपनी के नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे हैं और निवेशकों के लिए ₹11 प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया गया है।

Natco Pharma

दिल्ली हाई कोर्ट के कमर्शियल अपीलेट डिवीजन ने स्विस फार्मा कंपनी की अपील खारिज कर दी। इससे Natco Pharma को भारत में Risdiplam के जेनेरिक वर्जन को लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई। यह दवा ₹15,900 की कीमत पर लॉन्च की जाएगी।

ICICI Prudential Life Insurance

इंश्योरेंस कंपनी के नए बिजनेस प्रीमियम में सालाना आधार पर 6% की वृद्धि हुई है। वहीं, कुल APE (Annual Premium Equivalent) में 9% की बढ़त रही। हालांकि, रिटेल APE में 9% की गिरावट दर्ज की गई है।

Jana Small Finance Bank

बैंक ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के जरिए 250 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। बोर्ड ने इस पूंजी जुटाने की योजना को अपनी बैठक में स्वीकृति दी है।

NTPC Green Energy

सरकारी कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ 15 गीगावाट क्षमता वाली रिन्यूएबल प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह MoU कंपनी के ग्रीन एनर्जी पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा।

5Paisa Capital

डिजिटल ब्रोकरेज कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू तिमाही आधार पर 1% गिरकर ₹77.3 करोड़ रहा। मुनाफा 18% घटकर ₹9.5 करोड़ रह गया है।

RailTel Corporation

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बताया कि उसे कर्नाटक के सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस (CEG) से ₹18.22 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर KSWAN 2.0 राउटर और स्विच के लिए बैक-टू-बैक OEM सपोर्ट की खरीद के लिए है। इसे 8 नवंबर 2025 तक पूरा करना है।

LG Electronics Results: FY25 में 46% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल; रेफ्रिजरेटर बिजनेस सबसे अव्वल

Lloyds Engineering Works

कंपनी ने FlyFocus के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत अगली पीढ़ी के Defender SIGINT (signals intelligence) UAV का निर्माण किया जाएगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।