LG Electronics Results: IPO लाकर लिस्टिंग की तैयारी में जुटी LG Electronics India (LGEI) का प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में 45.8% बढ़कर ₹2,203.35 करोड़ पहुंच गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 14.1% बढ़कर ₹24,366.64 करोड़ रहा। यह जानकारी कंपनी की ताजा RoC फाइलिंग में दी गई है।
FY24 में LG Electronics India का टैक्स के बाद प्रॉफिट ₹1,511.07 करोड़ और रेवेन्यू ₹21,352 करोड़ था। अब FY25 में कंपनी की कुल इनकम (अदर इनकम समेत) 14.25% बढ़कर ₹24,630.63 करोड़ पहुंच गई है। यह डेटा बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म Tofler के जरिए सामने आया।
प्रॉफिट में जबरदस्त ग्रोथ
LG Electronics का टैक्स से पहले का प्रॉफिट (Pre-tax Profit) FY25 में 45.5% बढ़ा। वहीं, कुल टैक्स खर्च 44.42% बढ़कर ₹759.76 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹526.05 करोड़ था।
LG Electronics इस समय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग प्रक्रिया में है। साउथ कोरिया की पेरेंट कंपनी LG Electronics अपने 15% शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए LGEI के IPO में बेचने वाली है।
रॉयल्टी पेमेंट में बढ़ोतरी
LG Electronics के विज्ञापन और प्रमोशन पर खर्च 7.27% बढ़कर ₹1,009.12 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹940.71 करोड़ था। वहीं, पेरेंट कंपनी को दिए गए ‘कॉस्ट रॉयल्टी’ पेमेंट में 12.74% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹454.61 करोड़ पहुंच गया। कंपनी का कुल खर्च FY25 में 11% बढ़कर ₹21,667.52 करोड़ हो गया।
रेफ्रिजरेटर सबसे बड़ा रेवेन्यू ड्राइवर
LG Electronics के रेवेन्यू में सबसे बड़ा योगदान रेफ्रिजरेटर बिजनेस का रहा। इससे ₹6,696.45 करोड़ (कुल कारोबार का 27.48%) की कमाई हुई। इसके बाद एयर कंडीशनर्स ₹5,270.82 करोड़ (21.63%), वॉशिंग मशीन ₹5,041.70 करोड़ (20.69%), और LED/LCD टीवी ₹4,924.81 करोड़ (20.21%) पर रहे।
FY25 में कंपनी ने एक्सपोर्ट से ₹1,451.2 करोड़ की विदेशी मुद्रा अर्जित की, जबकि इम्पोर्ट ₹9,323.1 करोड़ का रहा। LG Electronics India अपनी पेरेंट कंपनी LG Electronics Inc. को टेक्नोलॉजी और ब्रांड नेम इस्तेमाल करने के लिए रॉयल्टी चुकाती है। यह भारत में लिस्टेड होने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी बनेगी। इससे पहले अक्टूबर 2024 में Hyundai Motors India Ltd ने अपना IPO लॉन्च किया था।