Power Grid Q2 results: सरकारी कंपनी Power Grid Corporation of India Ltd ने सितंबर तिमाही (Q2FY25) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6% घटकर ₹3,566 करोड़ रहा। वहीं, पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹3,793 करोड़ था। यह CNBC-TV18 के अनुमान ₹3,780 करोड़ से थोड़ा कम रहा।
रेवेन्यू और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस
पावर ग्रिड का रेवेन्यू 1.8% बढ़कर ₹11,476 करोड़ पहुंचा, जो पिछले साल ₹11,277 करोड़ था। यह एनालिस्ट के अनुमान ₹11,431 करोड़ से थोड़ा ज्यादा रहा। हालांकि, EBITDA 6.1% घटकर ₹9,114 करोड़ पर आ गया। पिछले साल यह ₹9,701 करोड़ था।
यह CNBC-TV18 के अनुमान ₹9,958.6 करोड़ से कम रहा। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी घटकर 79.4% रह गया, जो एक साल पहले 86% था और अनुमानित 87% से नीचे है।
डिविडेंड और फंड रेजिंग प्लान
पावर ग्रिड के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर ₹4.50 का पहला इंटरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी है। यह कंपनी की पेड-अप इक्विटी कैपिटल का 45% है।
डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट सोमवार, 10 नवंबर 2025 तय की गई है और भुगतान 1 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इसके साथ ही, बोर्ड ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से ₹6,000 करोड़ तक का अनसिक्योर्ड टर्म लोन या लाइन ऑफ क्रेडिट लेने की मंजूरी भी दी है।
पावर ग्रिड के शेयरों का हाल
Power Grid Corporation का शेयर 3 नवंबर को बीएसई पर 0.05% की बढ़त के साथ ₹288.00 पर बंद हुआ। स्टॉक में काफी समय से सुस्ती दिख रही है। बीते 6 महीने में स्टॉक ने 6.66% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल के दौरान इसमें 8.72% की गिरावट आई है। पावर ग्रिड का मार्केट कैप 2.68 लाख करोड़ रुपये है।
पावर ग्रिड का बिजनेस क्या है
Power Grid Corporation of India Ltd एक सरकारी कंपनी है जो देशभर में बिजली पहुंचाने का काम करती है। इसका काम पावर प्लांट्स से राज्यों और उद्योगों तक बिजली ट्रांसफर करना है। यह भारत की सबसे बड़ी ट्रांसमिशन कंपनी है और लगभग पूरे देश के बिजली नेटवर्क को संभालती है।
इसके अलावा, पावर ग्रिड टेलीकॉम और कंसल्टेंसी जैसी सेवाएं भी देती है, जिनमें पावर सेक्टर से जुड़ी तकनीकी और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेवाएं शामिल हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।