Q2 results: इलेक्ट्रिकल कंपनी का मुनाफा 5 गुना बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल

Q2 results: दिग्गज इलेक्ट्रिकल कंपनी ने सितंबर तिमाही में जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा पांच गुना बढ़कर ₹264 करोड़ हो गया। इस स्टॉक ने बीते 5 साल में 1,805.12% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
Hitachi Energy का शेयर सोमवार को 0.4% बढ़कर ₹17,850 पर बंद हुआ।

Q2 results: इलेक्ट्रिकल कंपनी Hitachi Energy India Ltd ने जुलाई-सितंबर तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा और मार्जिन दोनों में बड़ी बढ़त दर्ज हुई है। ये ग्रोथ मजबूत ऑर्डर एक्सिक्यूशन, बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी और रिन्यूएबल व इंडस्ट्रियल सेक्टर की लगातार मांग की वजह से आई है।

मुनाफा 52 करोड़ से बढ़कर 264 करोड़ पर

सितंबर 2025 में खत्म दूसरी तिमाही (Q2 FY26) में कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की समान तिमाही के ₹52 करोड़ से बढ़कर ₹264 करोड़ हो गया। इसका मतलब कि पांच गुना से ज्यादा की बढ़त।


कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18% बढ़कर ₹1,832.5 करोड़ रहा। वहीं EBITDA ₹108.8 करोड़ से बढ़कर ₹299.3 करोड़ पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन भी 7% से बढ़कर 16.3% हो गया।

कंपनी ने बताया कि यह बेहतर प्रदर्शन हाई-मार्जिन ऑर्डर्स और ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर फोकस का नतीजा है।

Hitachi के मैनेजमेंट ने क्या कहा

Hitachi Energy India Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO एन. वेणु ने कहा कि भारत का बढ़ता रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर अब स्मार्ट और मजबूत पावर इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग कर रहा है।

उन्होंने कहा, 'हमें पूरे एनर्जी सिस्टम की मजबूती, विश्वसनीयता और इंटेलिजेंस बढ़ाने की जरूरत है ताकि बढ़ती क्षमता का सही उपयोग हो सके। इसी वजह से हमारा फोकस एडवांस्ड ग्रिड टेक्नोलॉजी, डिजिटलाइजेशन और इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस पर है। ये हमारे ऑपरेशंस और फाइनेंशियल नतीजों में झलक रहा है।'

दो सेक्टर से मजबूत ऑर्डर बुक

Hitachi Energy ने बताया कि इंडस्ट्रियल और रिन्यूएबल सेक्टर उसके ऑर्डर बुक के मुख्य योगदानकर्ता रहे। कुल ऑर्डर्स में 30% से ज्यादा हिस्सा एक्सपोर्ट्स का था।

सर्विस बिजनेस में भी कंपनी ने लगातार ग्रोथ दर्ज की, जिसमें एक्सटेंशन, रेट्रोफिटिंग और भारत में पहली बार EconiQ (SF6-फ्री, सस्टेनेबल स्विचगियर टेक्नोलॉजी) की इंस्टॉलेशन जैसे प्रोजेक्ट शामिल रहे।

Hitachi Energy के शेयर

Hitachi Energy का शेयर सोमवार को 0.4% बढ़कर ₹17,850 पर बंद हुआ। बीते 6 महीने में स्टॉक 22.48% चढ़ा है। वहीं, 1 साल में इसने 27.78% का रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों ने 1,805.12% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 80.51 हजार करोड़ रुपये है।

Hitachi Energy का बिजनेस

Hitachi Energy India बिजली ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और स्मार्ट ग्रिड सॉल्यूशंस के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी पावर ग्रिड, इंडस्ट्रियल सेक्टर और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराती है।

Ambuja Cements Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 268% बढ़ा, रेवेन्यू 25% ज्यादा; शेयर 2% उछला

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।