Adani Group News: बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) आज सुप्रीम कोर्ट में अदाणी ग्रुप के जांच से जुड़ी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करने वाली थी। हालांकि अब सामने आ रहा है कि तीन साल से जारी जांच अभी तक पूरी ही नहीं हुई है और सेबी ने 15 दिन और मांगे हैं ताकि जांच पूरी हो सके। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक आज की लीगल फाइलिंग से यह खुलासा हुआ है। सेबी का कहना है कि यह अदाणी ग्रुप के 24 लेन-देन की जांच कर रही है जिसमें से 17 की जांच पूरी हो चुकी है। इसके अलावा सेबी ने बाकी रेगुलेटर्स और विदेशी संस्थाओं से आगे की कार्रवाई के लिए जानकारियां मंगाया है।
तीन साल से चल रही है जांच
सेबी ने अदाणी ग्रुप के पोर्ट्स, पावर और इंफ्रा कारोबार में विदेशी निवेश की जांच अक्टूबर 2020 में शुरू की थी। यहां जांच का विषय ये था कि क्या अदाणी ग्रुप ने विदेशी कंपनियों का इस्तेमाल अपने कारोबार में किया और इसका खुलासा नहीं किया? अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने इस साल जनवरी में भी ऐसे ही आरोप लगाए थे, जिसकी जांच सेबी करीब ढाई साल पहले से कर रही थी। सेबी ने अक्टूबर 2020 से जांच शुरू की थी और हिंडनबर्ग ने जनवरी 2023 में अपनी रिपोर्ट पेश की थी। हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद सेबी पर जांच तेज करने का दबाव बढ़ा।
Adani Group के शेयर ढह गए आज
अदाणी ग्रुप के शेयरों पर आज भारी दबाव दिख रहा है। इसके 10 स्टॉक्स मार्केट में लिस्टेड हैं लेकिन कोई भी आज ग्रीन जोन में नहीं है। इसके शेयरों में गिरावट कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि कुछ शेयर इंट्रा-डे में 4 फीसदी से ज्यादा फिसल गए जैसे कि ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements)।