Adani Group News: अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। एक तरफ तो इसकी पोर्ट कंपनी के ऑडिटर डेलॉयट के इस्तीफे की वजह से दबाव दिख रहा है तो दूसरी तरफ आज बाजार नियामक सेबी (SEBI) ग्रुप की जांच से जुड़ी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने वाली है, इसने भी दबाव बनाया है। अदाणी ग्रुप की दस कंपनियां मार्केट में लिस्टेड हैं जिनमें से एक भी आज ग्रीन जोन में नहीं बंद हुए हैं। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) तो इंट्रा-डे में 4 फीसदी से अधिक टूट गया था। यहां नीचे सभी शेयरों की मौजूदा स्थिति के साथ-साथ ऑडिटर के इस्तीफे और सेबी की रिपोर्ट से जुड़ी डिटेल्स दी जा रही है।
Adani Group का कोई भी शेयर आज ग्रीन नहीं
ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) बीएसई पर आज 3.26 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 2455.70 रुपये, अदाणी पॉवर (Adani Power) 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 285.85 रुपये और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) 2.69 फीसदी फिसलकर 808.30 रुपये पर बंद हुआ है। इसके अलावा अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) भी 2.09 फीसदी टूटकर 951.15 रुपये, अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) 1.88 फीसदी लुढ़ककर 636.80 रुपये, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) 1.66 फीसदी की कमजोरी के साथ 787.35 रुपये और अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) 1.96 गिरकर 375.80 रुपये के भाव पर आ गया। वहीं एनडीटीवी (NDTV) भी 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ 220 रुपये, एसीसी (ACC) 2.27 फीसदी की गिरावट के साथ 1910.25 रुपये और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) 3.49 फीसदी कमजोर होकर 440.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
ऑडिटर Deloitte का क्या है मामला
पिछले हफ्ते न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि अदाणी पोर्ट्स की ऑडिटिंग का काम डेलॉयट ने इसलिए छोड़ा था क्योंकि वह अकेले ऑडिटिंग नहीं करना चाहती थी। इसके अलावा हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी के जिन ट्रांजैक्शन को लेकर सवाल उठाया था, उसे लेकर भी डेलॉयट को फिक्र हो रही थी। डेलॉयट ने हाल ही में संकेत दिए थे कि अदाणी ग्रुप की दूसरी लिस्टेड कंपनियों की ऑडिटिंग ठीक से नहीं हो पा रही है। हालांकि अदाणी पोर्ट्स ने शनिवार को कहा कि जिस वजह से ऑडिटर का काम छोड़ा, वह न तो वाजिब है और ना ही सही। अदाणी पोर्ट्स ने शनिवार को बीडीओ इंटरनेशनल की स्वतंत्र मेंबर फर्म MSKA & Associates को नया ऑडिटर बना दिया।
SEBI की जांच रिपोर्ट में क्या है
बाजार नियामक सेबी आज सुप्रीम कोर्ट में अदाणी ग्रुप के जांच से जुड़ी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश कर सकती है। सेबी यह जांच तीन साल से कर रही है लेकिन जिन मामलों की जांच सेबी कर रही थी, वह अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में भी शामिल था। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट इस साल जनवरी में आई थी जबकि सेबी की जांच अक्टूबर 2020 से चल रही थी।