Multibagger Shares: वीरकृपा ज्वैलर्स (Veerkrupa Jewellers) महज 47.83 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक स्मॉल कैप कंपनी है, जो जेम्स एंड ज्वैलरी सेगमेंट में कारोबार करती है। इसके शेयर करीब 10 महीने जुलाई 2022 में बीएसई पर SME रूट के जरिए लिस्ट हुए थे। तब से अब तक यह शेयर अपने निवेशकों को 137 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है। इस दौरान IPO निवेशकों के पैसे 1.08 लाख रुपये से बढ़कर 2.43 लाख पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी अपने निवेशकों को एक बार बोनस शेयर (Bonus Shares) दे चुकी है। वहीं एक बार इसने अपने शेयरों का विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) भी किया है।
Veerkrupa Jewellers के शेयर जुलाई 2022 में SME रूट के जरिए बीएसई पर लिस्ट हुए थे। कंपनी ने अपने शेयरों को 27 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया था और एक लॉट में करीब 4,000 शेयर थे। इसका मतलब है कि IPO निवेशकों ने इसके शेयर के लिए न्यूनतम 1.08 लाख रुपये (27 x 4,000) का निवेश किया था। कंपनी के शेयर 18 जुलाई को 25.65 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे।
कंपनी के शेयर आज 19 मई से एक्स-बोनस के तौर पर कारोबार करना शुरू किए हैं। इसने अपने निवेशकों को 3:2 के अनुपात में बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि निवेशकों को प्रत्येक 3 शेयर के बदले 2 शेयर अतिरिक्त मिलेंगे। इस तरह जिन IPO निवेशकों ने अभी तक कंपनी के एक भी शेयर नहीं बेचे होंगे, उनके शेयरों की संख्या बोनस शेयर मिलने के बाद 4000 से बढ़कर 6,666 शेयर हो जाएगी।
बोनस शेयर के साथ-साथ कंपनी ने 1:10 के अनुपात में शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। इसका मतलब है कि कंपनी अपने प्रत्येक 1 शेयर को 10 छोटे-छोटे शेयरों में बांटेगी। 19 मई से शेयर एक्स-स्प्लिट के तौर भी पर कारोबार करने लगा है। इस तरह जिन IPO निवेशकों ने अभी तक कंपनी के एक भी शेयर नहीं बेचे होंगे, उनके शेयरों की संख्या स्प्लिट के बाद बढ़कर 66,660 शेयर हो गई होगी।
Veerkrupa Jewellers के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 4.29 की जोरदार उछाल के साथ 3.65 रुपये के भाव पर बंद हुए। अगर मौजूदा भाव पर, IPO निवेशकों के शेयरों की वैल्यू निकाली जाए तो आज यह 2.37 लाख रुपये (66,600 x 3.65 रुपये) आएगी। इस तरह पिछले 10 महीनों में आईपीओ निवेशकों के निवेश की वैल्यू 1.08 लाख रुपये से बढ़कर 2.37 लाख रुपये पर पहुंच गई है।