Zomato Q4 Results: ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) ने शुक्रवार 19 मई को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध घाटा 48 पर्सेंट कम होकर 187.6 करोड़ रुपये रहा। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 359.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 345 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। इस बीच कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 70 फीसदी बढ़कर 2,056 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,211.8 करोड़ रुपये था।
जोमैटो ने बताया कि उसका कारोबार (क्विक कॉमर्स बिजनेस को छोड़कर) ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) के स्तर पर मार्च तिमाही में मुनाफे में आ गया। फूड डिलीवरी बिजनेस का मार्च तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 78 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने अगली 4 तिमाहियों में अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस के साथ एडजस्टेड EBITDA और PAT (प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स) स्तर पर मुनाफे में आने का लक्ष्य रखा है। जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कहा कि कंपनी फूड डिलीवरी बिजनेस में प्रॉफिट बढ़ाकर और क्विक कॉमर्स (ब्लिंकिट) बिजनेस में घाटे को कम करके अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगी।
जोमैटो ने फूड डिलीवरी के मुख्य बिजनेस से मार्च तिमाही में 1,530 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,284 करोड़ रुपये था। वहीं इसके बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) सेगमेंट का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 478 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 194 करोड़ रुपये था।
इसके अलावा कंपनी के क्विक कॉमर्स या ब्लिंकिट (Blinkit) ने मार्च तिमाही में 363 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 301 करोड़ रुपये था।
जोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) मार्च तिमाही में 6,569 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,853 करोड़ रुपये था। हालांकि यह दिसंबर तिमाही में रहे 6,680 करोड़ रुपये के मुकाबले कम है।
Zomato के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 1.34% गिरकर 64.35 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 18.73% की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 10.85% बढ़ा है।