MUTUAL FUNDs : इस गिरते बाजार में भी MUTUAL FUND की खरीदारी जारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में MF ने लार्जकैप पर ज्यादा फोकस किया है। कहां डाला है MUTUAL FUND ने पैसा पर नजर डालें तो RIL में दिसंबर में MF की तरफ से 5,664 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। वहीं, विशाल मेगामार्ट में एफएफ की तरफ से 4,169 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। एक्सिस बैंक में MF ने 3,228 करोड़ रुपए डाले हैं। जबकि जोमैटो में MF ने 2,380 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
दिसंबर महीने में एमएफ की तरफ से सिप्ला में 2,348 करोड़ रुपए और टोरेंट पावर में 2,344 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। इसी तरह PG इलेक्ट्रोप्लास्ट में म्युचुअल फंडों ने 1,685 करोड़ रुपए का निवेश किया है। जबकि साई लाइफ साइंसेस में एमएफ ने 1,602 करोड़ रुपए डाले हैं। JIO फाइनेंशियल में एमएफ की तरफ से 1,601 करोड़ रुपए और गोदरेज प्रापर्टीज में 1,424 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। दिसंबर में एमएफ ने लार्ज कैप में निवेश बढ़ाया है जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप में अपना निवेश घटाया है।
दिसंबर में MF, एनर्जी, फार्मा, हेल्थकेयर, बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों में बुलिश रहे हैं। एनर्जी में उनको RIL और टोरेंट पावर पसंद हैं। वहीं, फार्मा में उनको सिप्ला और साई लाइफ पसंद हैं। वहीं, फाइनेंशियल में उनको एक्सिस बैंक और JIO फाइनेंशियल पसंद हैं।
म्यूचुअल फंड निवेशकों को एक्सपर्ट्स की सलाह
चूंकि नए साल में भारतीय बाजारों में वोलैटिलिटी जारी है, इसलिए बाजार जानकार म्यूचुअल फंड (एमएफ) निवेशकों को सावधानी बरतने तथा खरीद और बिक्री दोनों पक्षों में बड़ा निवेश करने से बचने की सलाह दे रहे हैं। साल की शुरुआत से ही भारतीय इक्विटी बेंचमार्क भारी बिकवाली के दबाव में आ गए हैं। निफ्टी में नए साल में 13 जनवरी तक 2.4 फीसदी की गिरावट आई है। छोटे-मझोले शेयरों में गहरी गिरावट देखने को मिली है क्योंकि इसी अवधि के दौरान निफ्टी 500 में 5.05 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा,निफ्टी मिडकैप 150 में 8 फीसदी की गिरावट आई हैऔर निफ्टी स्मॉलकैप 250 में 9 फीसदी की गिरावट आई है।