Credit Cards

Most Sold Mid-Cap Stocks: इन मिडकैप शेयरों में अब नहीं बचा दम? नवंबर में सबसे अधिक इन्हें बेचा म्यूचुअल फंडों ने

Most Sold Mid-Cap Stocks: इस साल मिडकैप इंडेक्स Nifty Midcap 150 करीब 38 फीसदी मजबूत हुआ। कई शेयर जमकर उछले और कुछ तो लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए। इसका फायदा आम निवेशकों के साथ-साथ म्यूचुअल फंडों ने भी उठाया। पिछले महीने नवंबर में म्यूचुअल फंडों ने कई एक्टिव स्कीमों में मिडकैप के शेयरों में से निवेश वापस निकाल लिया

अपडेटेड Dec 23, 2023 पर 3:16 PM
Story continues below Advertisement
म्यूचुअल फंडों ने पिछले महीने नवंबर में कई मिडकैप शेयरों की बिकवाली उनके टारगेट प्राइस पर भाव पहुंचने या उछाल के बाद अब निवेश आकर्षक नहीं रह जाने के चलते की। (Image- Pexels)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Most Sold Mid-Cap Stocks: इस साल मिडकैप इंडेक्स Nifty Midcap 150 करीब 38 फीसदी मजबूत हुआ। कई शेयर जमकर उछले और कुछ तो लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए। इसका फायदा आम निवेशकों के साथ-साथ म्यूचुअल फंडों ने भी उठाया। पिछले महीने नवंबर में म्यूचुअल फंडों ने कई एक्टिव स्कीमों में मिडकैप के शेयरों में से निवेश वापस निकाल लिया। म्यूचुअल फंडों ने यह बिकवाली उनके टारगेट प्राइस पर भाव पहुंचने या उछाल के बाद अब निवेश आकर्षक नहीं रह जाने के चलते की। यहां ACEMF की रिपोर्ट पर आधारित ऐसे ही कुछ मिडकैप शेयरों की डिटेल्स दी जा रही है, जिन्हें पिछले महीने नवंबर 2023 में म्यूचुअल फंडों ने सबसे अधिक बेचा।

    Indraprastha Gas

    निप्पन इंडिया विजन और डीएसपी डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड समेत 9 एक्टिव स्कीमों ने इंद्रप्रस्थ गैस में बिकवाली की।


    Jubilant FoodWorks

    मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप और पीजीआईएम इंडिया मिडकैप ऑप फंड समेत 8 एक्टिव स्कीमों ने जुबिलैंट फूडवर्क्स में बिकवाली की।

    Bharat Forge

    श्रीराम एग्रेसिव हाइब्रिड और यूनियन इक्विटी सेविंग्स फंड समेत 7 एक्टिव स्कीमों ने भारत फोर्ज में बिकवाली की।

    ISRO की ऊंची उड़ान, अंतरिक्ष में बनेगा देश का पहला ठिकाना

    Mahindra & Mahindra Financial Services

    महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टी कैप और एक्सिस इक्विटी सेवर फंड समेत 7 स्कीमों ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की बिकवाली की।

    Tata Communications

    मिरे एसेट बैलेंस्ड एडवांटेज और आदित्य बिड़ला एसएल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड समेत 7 स्कीमों ने टाटा कम्यूनिकेशंस के शेयरों की बिकवाली की।

    Carborundum Universal

    मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर और पीजीआईएम इंडिया स्मॉल कैप फंड समेत 6 स्कीमों ने कार्बोरंडम यूनिवर्सल में बिकवाली की।

    Vedant Fashions

    टाटा इंडिया कंज्यूमर और एसबीआई कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड समेत 6 स्कीमों ने वेदांत फैशंस में बिकवाली की।

    Ashok Leyland

    आईसीआईसीआई प्रू ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स और निप्पॉन इंडिया विजन फंड समेत 5 स्कीमों ने अशोक लैलेंड में बिकवाली की।

    Motherson Sumi Wiring India

    यूनियन रिटायरमेंट और इनवेस्को इंडिया मिडकैप फंड समेत 5 स्कीमों ने मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया में बिकवाली की।

    Schaeffler India

    एसबीआई मैग्नम ग्लोबल और केनरा रॉब फोकस्ड इक्विटी फंड समेत 5 स्कीमों ने शेफलर इंडिया में बिकवाली की।

    Sumitomo Chemical India

    यूनियन मल्टीकैप और महिंद्रा मैनुलाइफ लार्ज कैप फंड समेत 5 स्कीमों ने सुमिटोमो केमिकल इंडिया में बिकवाली की।

    Federal Bank

    यूटीआई वैल्यू और डब्ल्यूओसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड समेत 5 स्कीमों ने फेडरल बैंक के शेयरों की बिकवाली की।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।