Mutual Funds Buying and Selling in September: ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने पिछले महीने सितंबर में म्यूचुअल फंड की खरीदारी और बिक्री को लेकर एक रिपोर्ट तैयार किया है। इसमें देश में टॉप के फंड हाउसेज की खरीदारी और बिक्री का जिक्र है कि देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड समेत बाकी के कुछ बड़े फंड हाउसेज ने किन शेयरों को खरीदारी की और क्या बेचा, इसका खुलासा किया है। पिछले महीने सितंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने ₹400 करोड़ के शेयरों की खरीदारी की लेकिन अभी भी ओवरऑल कैश लेवल ₹1.76 लाख करोड़ पर बना हुआ है।
देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अपना दांव दोगुना करते हुए अदाणी पावर में निवेश बढ़ाकर ₹2,327 करोड़, इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में ₹1,728 करोड़ और मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट में ₹1,291 करोड़ कर दिया है। इसमें से अदाणी पावर और इंटरग्लोब एविएशन में हाल ही में जो ब्लॉक डील्स हुई थी, उसमें एसबीआई म्यूचुअल फंड ने तगड़ी खरीदारी की थी। वहीं दूसरी तरफ फंड हाउस ने अपनी होल्डिंग घटाकर हीरो मोटोकॉर्प में ₹1,234 करोड़, एचडीएफसी बैंक में ₹1,086 करोड़ और एक्सिस बैंक में ₹1,037 करोड़ कर ली है। सितंबर में एसबीआई म्यूचुअल फंड ने किंगफा साइंस और अर्बन कंपनी में नया निवेश किया तो दूसरी तरफ टेगा इंडस्ट्रीज से पूरा निवेश निकाल लिया।
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई बैंक में निवेश बढ़ाकर ₹1,425 करोड़, कोटक महिंद्रा बैंक में ₹788 करोड़ और एल्केम लैब में ₹735 करोड़ कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ फंड हाउस ने अपनी होल्डिंग घटाकर एमएंडएम में ₹337 करोड़, टाटा मोटर्स में ₹316 करोड़ और इंफोसिस में ₹295 करोड़ कर ली है। सितंबर में म्यूचुअल फंड ने सात्विक ग्रीन और अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स में नया निवेश किया तो दूसरी तरफ बजेल प्रोजेक्ट्स से पूरा निवेश निकाल लिया।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने टाइटन में निवेश बढ़ाकर ₹2,253 करोड़, इंफोसिस में ₹1,810 करोड़ और कोटक महिंद्रा बैंक में ₹1,409 करोड़ कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ फंड हाउस ने अपनी होल्डिंग घटाकर मारुति सुजुकी में ₹3,350 करोड़, एसबीआई में ₹954 करोड़ और एलएंडटी में ₹₹854 करोड़ कर ली है। सितंबर में फंड हाउस ने आदित्य विजन और ब्लू जेट हेल्थकेयर में नया निवेश किया तो दूसरी तरफ कर्नाटक बैंक से पूरा निवेश निकाल लिया।
एक्सिस म्यूचुअल फंड ने आदित्य विजन और जैन रिसोर्स रिसाइकलिंग में नया निवेश किया है तो दूसरी तरफ एमटीएआर टेक से पूरा निवेश निकाल लिया है। फंड हाउस ने आयशर मोटर्स में अपना निवेश बढ़ाकर ₹386 करोड़, एटर्नल में ₹331 करोड़ और कोहेंस लाइफसाइंसेज में ₹322 करोड़ कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ फंड हाउस ने अपनी होल्डिंग घटाकर टाटा ग्रुप स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है। एक्सिस म्यूचुअल फंड ने टीसीएस में हिस्सेदारी घटाकर ₹462 करोड़, ट्रेंट में ₹265 करोड़ और मैक्स हेल्थकेयर में ₹235 करोड़ कर ली है।
कोटक म्यूचुअल फंड ने डालमिया भारत में निवेश बढ़ाकर ₹1,301 करोड़, महिंद्रा एंड महिंद्रा में ₹671 करोड़ और एप्टुस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस में ₹570 करोड़ कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ फंड हाउस ने अपनी होल्डिंग घटाकर बजाज फाइनेंस में ₹671 करोड़, अंबर एंटरप्राइजेज में ₹518 करोड़ और इंफोसिस में ₹478 करोड़ कर ली है। सितंबर में फंड हाउस ने पीरामल फाइनेंस और आनंद राठी शेयर में नया निवेश किया तो दूसरी तरफ केएनआर कंस्ट्रक्शंस से पूरा निवेश निकाल लिया।
डीएसपी म्यूचुअल फंड ने सितंबर महीने में अपना निवेश बढ़ाकर इंफोसिस में ₹362 करोड़, कोहेंस लाइफसाइंसेज में ₹348 करोड़ और महिंद्रा एंड महिंद्रा में ₹307 करोड़ कर लिया। वहीं दूसरी तरफ एचसीएल टेक में हिस्सेदारी घटाकर ₹302 करोड़, हाटसुन एग्रो में ₹161 करोड़ और एस्कॉर्ट्स कुबोटा में ₹124 करोड़ कर लिया। सितंबर महीने में फंड हाउस ने सेशसाई टेक और डेल्हीवरी में नया निवेश किया जबकि एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस में पूरी हिस्सेदारी बेच दी।
फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने हीरो मोटोकॉर्प में ₹252 करोड़, ब्रिटानिया में ₹152 करोड़ और टाटा स्टील में ₹141 करोड़ का निवेश किया है। वहीं दूसरी तरफ फंड हाउस ने टाटा मोटर्स से ₹230 करोड़, हुंडई मोटर इंडिया ने ₹152 करोड़ और जोमैटो की एटर्नल से ₹151 करोड़ की निकासी की है। फंड हाउस ने ब्रिटानिया और शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स में नया निवेश किया है जबकि सितंबर महीने में टेगा इंडस्ट्रीज के सभी शेयर बेच दिए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।