Credit Cards

Quant Mutual Fund: क्वांट म्यूचुअल फंड ने हाल ही में खरीदे ये 13 स्मॉलकैप शेयर, क्या आपके पास भी कोई है?

देश की सबसे तेजी से बढ़ती एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) में से एक, क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant mutual fund) को झटका लगा है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने उसके खिलाफ कथित फ्रंट-रनिंग मामले में जांच शुरू की है। क्वांट MF की कई इक्विटी स्कीमों ने पिछले 2-3 सालों में शानदार रिटर्न दिया है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही स्मॉलकैप स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें क्वांट म्यूचुअल फंड ने पिछले 3 महीनों के अंदर खरीदा है

अपडेटेड Jun 24, 2024 पर 10:00 AM
Story continues below Advertisement
Quant MF को स्टॉक चुनने की कुशल प्रक्रिया के चलते बाकी साथियों की तुलना में आगे रहने में मदद मिली है

देश की सबसे तेजी से बढ़ती एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) में से एक क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant mutual fund) को झटका लगा है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने उसके खिलाफ कथित फ्रंट-रनिंग मामले में जांच शुरू की है। इसके तहत SEBI ने दो स्थानों पर छापे मारे और कुछ डॉक्यूमेंट्स जब्त भी किए। क्वांट MF की कई इक्विटी स्कीमों ने पिछले 2-3 सालों में शानदार रिटर्न दिया है। स्टॉक को चुनने की कुशल प्रक्रिया से इन स्कीमों को बाकी स्कीमों से आगे रहने और अपने साथियों को बहुत अधिक अंतर से पीछे छोड़ने में मदद की है। इसके द्वारा चुने गए कई स्टॉक मल्टीबैगर बन गए और निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया।

यहां हम आपको कुछ ऐसे ही स्मॉलकैप स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें क्वांट म्यूचुअल फंड ने पिछले 3 महीनों के अंदर खरीदा है। (आंकड़े- 31 मई 2024 तक, स्रोत- ACEMF)

1. आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (Aditya Birla Fashion and Retail)

इस शेयर में निवेश करने वाले Quant म्यूचुअल फंड की कुल स्कीमों की संख्या- 10


मार्केट वैल्यू- 895 करोड़ रुपये

इस शेयर को हाल ही में खरीदने वाली Quant म्यूचुअल फंड स्कीमें- क्वांट स्मॉल कैप और क्वांट फ्लेक्सी कैप

2. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance)

इस शेयर में निवेश करने वाले Quant म्यूचुअल फंड की कुल स्कीमों की संख्या- 3

मार्केट वैल्यू- 136 करोड़ रुपये

इस शेयर को हाल ही में खरीदने वाली Quant म्यूचुअल फंड स्कीमें- क्वांट पीएसयू और क्वांट मल्टी एसेट

3. फाइजर (Pfizer)

इस शेयर में निवेश करने वाले Quant म्यूचुअल फंड की कुल स्कीमों की संख्या- 3

मार्केट वैल्यू- 94 करोड़ रुपये

इस शेयर को हाल ही में खरीदने वाली Quant म्यूचुअल फंड स्कीमें- क्वांट फ्लेक्सी कैप और क्वांट हेल्थकेयर

4. इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International)

इस शेयर में निवेश करने वाले Quant म्यूचुअल फंड की कुल स्कीमों की संख्या- 2

मार्केट वैल्यू- 369 करोड़ रुपये

इस शेयर को हाल ही में खरीदने वाली Quant म्यूचुअल फंड स्कीमें- क्वांट एक्टिव और क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर

5. एनएलसी इंडिया (NLC India)

इस शेयर में निवेश करने वाले Quant म्यूचुअल फंड की कुल स्कीमों की संख्या- 2

मार्केट वैल्यू- 254 करोड़ रुपये

इस शेयर को हाल ही में खरीदने वाली Quant म्यूचुअल फंड स्कीमें- क्वांट स्मॉल कैप और क्वांट पीएसयू

6. टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी (Techno Electric & Engineering Company)

इस शेयर में निवेश करने वाले Quant म्यूचुअल फंड की कुल स्कीमों की संख्या- 2

मार्केट वैल्यू- 215 करोड़ रुपये

इस शेयर को हाल ही में खरीदने वाली Quant म्यूचुअल फंड स्कीमें- क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर और क्वांट मोमेंटम

7. महाराष्ट्र सीमलेस (Maharashtra Seamless)

इस शेयर में निवेश करने वाले Quant म्यूचुअल फंड की कुल स्कीमों की संख्या- 2

मार्केट वैल्यू- 125 करोड़ रुपये

इस शेयर को हाल ही में खरीदने वाली Quant म्यूचुअल फंड स्कीमें- क्वांट स्मॉल कैप और क्वांट एक्टिव

8. बीईएमएल (BEML)

इस शेयर में निवेश करने वाले Quant म्यूचुअल फंड की कुल स्कीमों की संख्या- 2

मार्केट वैल्यू- 89 करोड़ रुपये

इस शेयर को हाल ही में खरीदने वाली Quant म्यूचुअल फंड स्कीमें- Quant PSU और Quant Active

9. इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉरपोरेशन (Indraprastha Medical Corporation)

इस शेयर में निवेश करने वाले Quant म्यूचुअल फंड की कुल स्कीमों की संख्या- 2

मार्केट वैल्यू- 59 करोड़ रुपये

इस शेयर को हाल ही में खरीदने वाली Quant म्यूचुअल फंड स्कीमें- क्वांट स्मॉल कैप और क्वांट हेल्थकेयर

10. एफल इंडिया (Affle India)

इस शेयर में निवेश करने वाले Quant म्यूचुअल फंड की कुल स्कीमों की संख्या- 2

मार्केट वैल्यू- 59 करोड़ रुपये

इस शेयर को हाल ही में खरीदने वाली Quant म्यूचुअल फंड स्कीमें- क्वांट स्मॉल कैप और क्वांट टेक

11. एमएसटीसी (MSTC)

इस शेयर में निवेश करने वाले Quant म्यूचुअल फंड की कुल स्कीमों की संख्या- 2

मार्केट वैल्यू- 43 करोड़ रुपये

इस शेयर को हाल ही में खरीदने वाली Quant म्यूचुअल फंड स्कीमें- क्वांट पीएसयू और क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर

12. एसएमएस फार्मास्युटिकल्स (SMS Pharmaceuticals)

इस शेयर में निवेश करने वाले Quant म्यूचुअल फंड की कुल स्कीमों की संख्या- 2

मार्केट वैल्यू- 36 करोड़ रुपये

इस शेयर को हाल ही में खरीदने वाली Quant म्यूचुअल फंड स्कीमें- क्वांट मोमेंटम और क्वांट हेल्थकेयर

13. गुजरात थेमिस बायोसिन (Gujarat Themis Biosyn)

इस शेयर में निवेश करने वाले Quant म्यूचुअल फंड की कुल स्कीमों की संख्या- 2

मार्केट वैल्यू- 22 करोड़ रुपये

इस शेयर को हाल ही में खरीदने वाली Quant म्यूचुअल फंड स्कीमें- क्वांट हेल्थकेयर और क्वांट मैन्युफैक्चरिंग

यह भी पढ़ें- Front Running Case: Quant Mutual Fund के खिलाफ एक्शन से इन स्टॉक्स पर दिख सकता है दबाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।