देश के प्रमुख फंड एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने क्वांट फंड लॉन्च किया है। इसके तहत शेयरों के चुनाव के लिए मल्टी-फैक्टर आधारित निवेश का तरीका अपनाया जाता है। यह स्कीम निवेश से जुड़े फैसलों के लिए नियम और डेटा आधारित विश्लेषण का सहारा लेगी। एसबीआई क्वांट फंड (SBI Quant Fund) सब्सक्रिप्शन के लिए 4 दिसंबर को खुला।