Credit Cards

Nava करेगी ₹360 करोड़ का बायबैक, शेयर ने लगाई 12% की छलांग

Nava Share Price: कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप के पास 48.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बाकी 51.11 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास थी। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 279.96 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Feb 19, 2025 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
Nava ने कहा है कि उसके प्रमोटर और प्रमोटर समूह के सदस्य शेयर बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे।

Nava Stock Price: 19 फरवरी को मल्टीबैगर नवा लिमिटेड में इंट्राडे के दौरान 13.4 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और BSE पर कीमत 429.40 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 11.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 422.45 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू के 72 लाख तक फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है। शेयर बाजारों को बताया गया है कि बायबैक 500 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर होगा। इस तरह कंपनी कुल 360 करोड़ रुपये के शेयर अपने शेयरहोल्डर्स से वापस खरीदने जा रही है।

बायबैक के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 28 फरवरी 2025 है। नवा लिमिटेड ने कहा है कि उसके प्रमोटर और प्रमोटर समूह के सदस्य शेयर बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे। सेबी रजिस्टर्ड मर्चेंट बैंकर आनंद राठी एडवायजर्स लिमिटेड को बायबैक के लिए मैनेजर अपॉइंट किया गया है।

एक साल में Nava का शेयर 62 प्रतिशत चढ़ा


BSE के डेटा के मुताबिक, एक साल में कंपनी का शेयर 62 प्रतिशत और 2 साल में 218 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 5 साल में कीमत 1118 प्रतिशत चढ़ी है। ताजा बाइंग से नवा लिमिटेड का मार्केट कैप 12200 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप के पास 48.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बाकी 51.11 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

बीएसई पर नवा का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 673.35 रुपये है, जो 18 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 218.50 रुपये 14 मार्च 2024 को देखा गया था। अपर सर्किट 454.20 रुपये पर और लोअर सर्किट 302.80 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 47 करोड़ रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 279.96 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 47.38 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 1.74 करोड़ रुपये दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,467.58 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 219 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 15 करोड़ रुपये रही।

RVNL के शेयर पर टूटे निवेशक, बंपर खरीद से कीमत 13% तक उछली

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।