Credit Cards

RVNL के शेयर पर टूटे निवेशक, बंपर खरीद से कीमत 13% उछली

RVNL Share Price: कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 72.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। RVNL के कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफे में अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 13.1% की गिरावट आई और यह 311.6 करोड़ रुपये रह गया

अपडेटेड Feb 19, 2025 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
ताजा बाइंग के बाद RVNL का मार्केट कैप 78600 करोड़ रुपये हो गया है।

RVNL Stock Price: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में 19 फरवरी को दिन में 15.5 प्रतिशत तक की तेजी आई। BSE पर कीमत 384.80 रुपये के हाई तक चली गई।कारोबार बंद होने पर शेयर 13 प्रतिशत बढ़त के साथ 377.25 रुपये पर सेटल हुआ। एक दिन पहले RVNL ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसे रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) से 1 एलिवेटेड और 8 एट-ग्रेड BSRP स्टेशनों के कंस्ट्रक्शन के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है। प्रोजेक्ट की कॉस्ट 554,46,65,625 रुपये या 554.46 करोड़ रुपये है।

ये स्टेशन हीलालिगे, सिंगेना अग्रहारा, हुस्कर, अंबेडकर नगर, कार्मेलराम, बेलंदूर, मराठाहल्ली, दोड्डानकुंडी, कग्गदासपुरा में कॉरिडोर-4A के BSRP (बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट) स्टेशन हैं। कॉन्ट्रैक्ट में सिविल, स्ट्रक्चरल, एंट्री/एग्जिट स्ट्रक्चर, स्टील FOB, रूफ स्ट्रक्चर्स, PEB वर्क, आर्किटेक्चरल फिनिश, E&M वर्क और डिटेल्ड डिजाइन एंड इंजीनियरिंग (डीओसी) सहित BSRP के लिए सभी एसोसिएटेड वर्क शामिल हैं।

एक साल में शेयर 40 प्रतिशत चढ़ा


ताजा बाइंग के बाद RVNL का मार्केट कैप 78600 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर केवल एक साल में 40 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं केवल 2 सप्ताह में लगभग 7 प्रतिशत नीचे आया है। 2 साल में शेयर की कीमत 450 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 72.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 647 रुपये है, जो 15 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 213 रुपये 14 मार्च 2024 को देखा गया।

अप्रैल 2025 से धीमी पड़ सकती है FII की सेलिंग, निवेश के लिए Emkay ने Zomato समेत इन स्टॉक्स को बताया बेस्ट

Q3 में RVNL का मुनाफा 13 प्रतिशत घटा

RVNL के कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफे में अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 13.1% की गिरावट आई और यह 311.6 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले कंपनी को 358.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 2.6% गिरकर 4,567.4 करोड़ रुपये रह गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 4,689.3 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2024 तिमाही में RVNL का EBITDA सालाना आधार पर 3.9% ​कम होकर 239.4 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले यह 249 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 5.2% रहा, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 5.3% था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।