Navratri Top Picks : देश में एक तरफ नवरात्रि की धूम है तो दूसरी तरफ बचत उत्सव के चलते इकोनॉमी का जोश बढ़ा हुआ है। नवरात्रि पर देश को GST कट का गिफ्ट मिला है। माना जा रहा है कि GST 2.0 रिफॉर्म से देश में ग्रोथ और निवेश के नए युग की शुरुआत होगी। आप भी निवेश के जरिए इस नवरात्रि को खास बना सकते हैं। यहां आपको 9 ऐसे दमदार शेयर बताए जा रहे हैं, जिनसे आपके पोर्टफोलियो में नवसमृद्धि आ सकती है। इसके लिए हमारे साथ हैं Geojit Investments के गौरांग शाह, Chola Securities के धर्मेश कांत और Marketsmithindia के मयूरेश जोशी।
टाटा कंज्यूमर (TATA CONSUMER PRODUCTS) : गौरांग शाह की टाटा कंज्यूमर में 1 साल के 1,300 रुपए के लक्ष्य के लिए निवेश की सलाह है। उनका मानना है कि आगे कंपनी की आय बढ़ने की उम्मीद है। रुरल के साथ अर्बन इंडिया से भी मुनाफे को बूस्ट संभव है। अच्छे मॉनसून का भी कंपनी को फायदा मिलेगा।
रैमको सीमेंट (RAMCO CEMENT) : रैमको सीमेंट में भी गौरांग शाह की 1,275 रुपए के 1 साल के टारगेट के लिए निवेश की सलाह है। उनका कहना है कि सीमेंट की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। इससे कंपनी को फायदा हो सकता है।
पीबी फिनटेक (PB FINTECH) : पीबी फिनटेक में गौरांग शाह की 1 साल के 2,200 रुपए के लक्ष्य के लिए निवेश की सलाह है। उनका कहना है कि इंश्योरेंस कंपनियों लिए GST 2.0 रिफॉर्म पॉजिटिव साबित होगा।
धर्मेश कांत की TATA TECH में 1 साल में 15-20 फीसदी रिटर्न के लिए निवेश की सलाह है। इसी तरह एनटीपीसी ग्राीन (NTPC GREEN ENERGY) भी उनको पसंद है। कंपनी लगातार क्षमता बढ़ाने पर फोकस कर रही है। सरकार भी ग्रीन एनर्जी पर ध्यान दे रही है। ऐसे ये शेयर भी 1 साल में 15 से 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है। फेडरल बैंक में भी उनकी 1 साल में 15-20 फीसदी रिटर्न के लिए निवेश की सलाह है।
मयूरेश जोशी को अगले 1 साल के नजरिए से सारदा एनर्जी (SARDA ENERGY), लेमन ट्री होटल्स (LEMON TREE HOTELS) और APOLLO HOSPITALS के शेयर पसंद है। सारदा एनर्जी में उनकी 24 फीसदी अपसाइड के लिए और अपोलो हॉस्पिटल्स में 21 फीसदी अपसाइड के लिए निवेश की सलाह है। वहीं होटल चेन चलाने वाली लेमन ट्री होटल्स में उनकी 20 फीसदी अपसाइड के लिए निवेश की सलाह है। उनका कहना है कि कंपनी के पास Lemon Tree Premier और Aurika Hotels जैसे ब्रान्ड हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में 160 से ज्यादा होटल्स हैं। कंपनी भूटान और नेपाल में नए होटल खोल रही है। दुबई में भी कंपनी के होटल्स हैं। आगे इसके EBITDA मार्जिन में सुधार हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।