गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (non-banking finance companies (NBFCs) का बारहमासी "बूम-बस्ट साइकल" रिकवर हो रहा है। ये साइकल अगले चार से पांच साल तक चल सकता है। ऐसा विदेशी ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JPMorgan) ने 19 जून को एक नोट में कहा। घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों ने अभी तक इस सेगमेंट में ज्यादा खरीदारी या निवेश नहीं हुआ है। लेकिन इन शैडो बैंकों या एनबीएफसी शेयरों में आगे जोरदार तेजी की गुंजाइश बन रही है। लिहाजा इन्हें पोर्टफोलियो में अब जोड़ना चाहिए। ब्रोकरेज ने कहा कि इस सेक्टर में उनकी टॉप पिक्स बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) हैं।
वहीं Bajaj Financeऔर एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) मॉर्गन स्टेनली के लार्जकैप शेयरों में भी शामिल हैं। मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance), पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) और श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं।
माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (Microfinance institutions (MFIs) लगातार डिस्बर्समेंट में इजाफा देख रहे हैं। ये इजाफा मुख्य रूप से न्यू कस्टमर एक्विजीशन में वृद्धि के कारण देखने को मिला है। ऐसा InCred Equities ने विभिन्न MFI और विशेषज्ञों के साथ अपनी बातचीत के आधार पर एक रिपोर्ट में कहा है।
“पिछले साल प्रकाशित MFI के लिए RBI के दिशानिर्देश गेम-चेंजर रहे हैं। पारिवारिक आय मानदंड को 1.2 लाख रुपये के मुकाबले 3 लाख रुपये में संशोधित करना, MFI को एक ही ग्राहक के लिए तीसरा ऋणदाता बनने की इजाजत देना, आदि ने सभी MFI के लिए एक बड़े टारगेट ग्राहकों का सेगमेंट मिला। कस्टमर एक्विजीशन और डिस्बर्समेंट में भी वृद्धि देखने को मिली।
पूर्वी राज्यों में हो रहा बेहतर कारोबार
InCred ने कहा "हमारे चैनल चेक से पता चलता है कि पूर्वी क्षेत्र के राज्य जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ आदि पश्चिमी क्षेत्र के राज्यों जैसे महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात की तुलना में ग्रोथ के साथ-साथ कलेक्शन के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।"
MFI मॉडल को अनुशासित उधार और कलेक्शन के दृष्टिकोण छोटे लोन पर फोकस करते हैं। जो NBFC MFI के लिए अधिक उपयुक्त हैं। वहीं बैंक शाखाओं की अपनी सीमाएं होती हैं। छोटे वित्त बैंकों या SFBs से प्रतिस्पर्धा सीमित रहती है क्योंकि वे अपेक्षाकृत बड़े आकार के ऋण पर फोकस करते हैं।
Spandana Sphoorty,CreditAccess Grameen, Bharat Financial Inclusion पर रहे नजर
क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण (CreditAccess Grameen) कई भौगोलिक क्षेत्रों में मार्केट लीडर बना हुआ है। भारत फाइनेंशियल एनक्लूजन (Bharat Financial Inclusion) ने भी पिछले साल की सुस्ती के बाद मोमेंटम देखा है। जबकि फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस (Fusion Micro Finance) पहले से ही आक्रामक बना हुआ है।
InCred ने कहा "हम स्पंदना स्फूर्ति (Spandana Sphoorty) की डिलीवरी करने की क्षमता पर भरोसा रखते हैं। हमारे चैनल चेक से इसकी व्यावसायिक गति और परिचालन क्षमता में सुधार का संकेत मिल रहा है।"
उन्होंने स्पंदना स्फूर्ति "ऐड" रेटिंग और 850 रुपये के लक्ष्य मूल्य दिया है। ये लक्ष्य मूल्य 695 रुपये के मौजूदा भाव से 22 प्रतिशत ऊपर है।
हालांकि हालिया गिरावट बढ़ने और प्रोमोटर के साथ विवाद से इसमें डाउनसाइड रिस्क भी नजर आ रहा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)