हफ्ते भर में जोरदार कमाई के लिए इन 9 स्टॉक्स पर लगायें दांव, होगा तगड़ा मुनाफा

ICICI Prudential पर प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने 538 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 590 रुपये के लक्ष्य के लिए 520 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। L&T Tech Services पर Sharekhan के जतिन गेडिया ने 3902 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 4200 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Jun 19, 2023 पर 2:23 PM
Story continues below Advertisement
Bank of Baroda पर Mantri FinMart के अरूण मंत्री ने 193 रुपये के लेवल पर 205 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते के पहले दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते पिछले 3 हफ्ते के विजेताओं के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मुकाबले के लिए हमारे साथ प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत, Sharekhan के जतिन गेडिया और Mantri FinMart के अरूण मंत्री जुड़ गये हैं। इस खेल में कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। आज तीनों एक्सपर्ट्स ने तीन-तीन स्टॉक्स सुझाये हैं। खास बात ये रही कि तीनों ने आज अपने स्टॉक्स में बुलिश नजरिया ही अपनाया है।

    Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

    प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY ICICI Prudential


    शिल्पा राउत ने इसमें 538 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 590 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 520 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    Sharekhan के जतिन गेडिया का कमाईवाला शेयरः BUY L&T Tech Services

    जतिन गेडिया ने इस स्टॉक में 3902 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 4200 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 3820 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    Mantri FinMart के अरूण मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bank of Baroda

    अरूण मंत्री ने इस स्टॉक में 193 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 190 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 205 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY Balrampur Chini

    शिल्पा राउत ने इसमें 400 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 440 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 385 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    Sharekhan के जतिन गेडिया का कमाईवाला शेयरः BUY AB Fashion & Retail

    जतिन गेडिया ने इस स्टॉक में 212 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 240 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 206 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    JM Financial Services के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Tata Steel का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

    Mantri FinMart के अरूण मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY BEL

    अरूण मंत्री ने इस स्टॉक में 125 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 123 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 134 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY Zydus Life

    शिल्पा राउत ने इसमें 555 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 580 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 540 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    Sharekhan के जतिन गेडिया का कमाईवाला शेयरः BUY Metropolis Health

    जतिन गेडिया ने इस स्टॉक में 1395 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1600 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1355 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    Mantri FinMart के अरूण मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Dr Lal Path Labs

    अरूण मंत्री ने इस स्टॉक में 2110 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2080 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2240 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।