NELCO, नुवोको विस्टास और ओरिएंट सीमेंट के शेयरों में होगी 14% तक की कमाई

निफ्टी के प्राइमरी और इंटरमीडिएट ट्रेंड पॉजिटिव बने हुए हैं, क्योंकि यह अपने 20, 50, 100 और 200-डे EMA के ऊपर बना हुआ है। यह डेली चार्ट पर बुलिश हायर-टॉप-हायर-बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता आ रहा है। वीकली चार्ट पर मोमेंटम ओसिलेटर RSI और MFI करेंट बुलिश ट्रेंड में मजबूती का संकेत दे रहे हैं

अपडेटेड Jun 06, 2023 पर 7:32 PM
Story continues below Advertisement
तेजी की स्थिति में 18,662 का स्विंग हाई निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस हो सकता है। 18,662 को पार करने के बाद निफ्टी 18,888 के अगले रेसिस्टेंस की तरफ बढ़ सकता है और इससे आगे जा सकता है।

Nifty 5 जून को अच्छे विदेशी संकेतों से तेजी के साथ खुला। फिर यह 55 अंक के दायरे में बना रहा। आखिर में यह 60 अंक चढ़कर 18,594 पर क्लोज हुआ। निफ्टी के प्राइमरी और इंटरमीडिएट ट्रेंड पॉजिटिव बने हुए हैं, क्योंकि यह अपने 20, 50, 100 और 200-डे EMA के ऊपर बना हुआ है। यह डेली चार्ट पर बुलिश हायर-टॉप-हायर-बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता आ रहा है। वीकली चार्ट पर मोमेंटम ओसिलेटर RSI और MFI करेंट बुलिश ट्रेंड में मजबूती का संकेत दे रहे हैं। इसलिए आने वाले दिनों में इसमें अपट्रेंड जारी रहने की संभावना है। यह अपवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ऊपर बना हुआ है। यह ट्रेंडलाइन 18,450 पर सपोर्ट ऑफर करती है, जो डेली चार्ट पर 18,458 के पिछले स्विंग हाई से मिलती है। इसके अलावा 11-डे EMA 18,477 पर है।

डेरिवेटिव साइड में हमने 18,400-18,500 पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखी है। इसलिए गिरावट की स्थिति में इन लेवल्स को निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट माना जा सकता है। तेजी की स्थिति में 18,662 का स्विंग हाई निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस हो सकता है। 18,662 को पार करने के बाद निफ्टी 18,888 के अगले रेसिस्टेंस की तरफ बढ़ सकता है और इससे आगे जा सकता है। ट्रेडर्स को क्लोजिंग बेसिस पर लॉन्ग बने रहने की सलाह है। उन्हें 18,400 पर स्टॉपलॉस लगाना होगा।

यह भी पढ़ें : TCS को यूके स्थित टीचर पेंशन स्कीम के संचालन के लिए 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला


टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि कुछ शेयरों में मुनाफा बनाने का मौका दिख रहा है। शॉर्ट टर्म यानी 3 से 4 हफ्तों के लिए इन शेयरों पर दांव लगाने से 14 फीसदी तक कमाई हो सकती है:

Nuvoco Vistas Corporation

इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 361.8 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 385-402 रुपये है। इसमें 340 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉकक में 11 फीसदी तक मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। डेली चार्ट पर इसने डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन ब्रेक कर दिया है। इसके प्राइमरी और इंटरमीडिएट ट्रेंड पॉजिटिव हो गए हैं, क्योंकि यह 200-डे EMA के ऊपर क्लोज हुआ है। मोमेंटम ओसिलेटर्स RSI (11) और MFI (10) स्लोपिंग अपवार्ड हैं और ये डेली चार्ट पर 60 से ऊपर स्थित हैं। इससे करेंट अपट्रेंड में मजबूती का संकेत मिलता है।

Orient Cement

इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 140.2 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 152-160 रुपये है। इसमें स्टॉपलॉस 130 रुपये पर लगाना होगा। इस शेयर में अगले 3-4 हफ्तों में 14 फीसदी तक कमाई की जा सकती है। वीकली चार्ट पर इसने डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन तोड़ दिया है। एक सेक्टर के रूप में सीमेंट डेली चार्ट पर मजबूत दिख रहा है। प्लस DI (डायरेक्शनल इंडिकेटर) माइनस DI के ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि ADX लाइन 25 के ऊपर है, जो संकेत देता है कि शेयर का प्राइस आने वाले दिनों में रफ्तार पकड़ सकता है।

NELCO

इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 633.10 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 675-710 रुपये है। इसमें 598 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 12 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है। डेली चार्ट पर इस शेयर ने हायर वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट किया है। यह 28 अप्रैल के बाद हायर लेवल पर बंद हुआ है। इसने डेली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल से भी ब्रेकआउट किया है। मोमेंटम ओसिलेटर्स RSI(11) और MFI(11) स्लोपिंग अपट्रेंड है और यह डेली चार्ट पर 60 से ऊपर है। इससे करेंट अपट्रेंड में मजबूती का संकेत मिलता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 06, 2023 9:50 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।