Credit Cards

नए इनकम टैक्स बिल में होंगी 536 धाराएं, FM निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में किया पेश, जानें क्या-क्या हुए बदलाव

New Income Tax Bill: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार 13 फरवरी को लोकसभा में न्यू इनकम टैक्स एक्ट, 2025 पेश किया। इस नए एक्ट को आम जनता के लिए इनकम टैक्स से जुड़े नियमों को अधिक सरल और सुलभ बनाने के लिए लाया गया है। यह बिल, मौजूदा इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह लेगा।

अपडेटेड Feb 13, 2025 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
New Income Tax Bill 2025: नया इनकम टैक्स बिल, मौजूदा इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह लेगा

New Income Tax Bill: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में न्यू इनकम टैक्स बिल, 2025 पेश किया। इस नए बिल को आम जनता के लिए इनकम टैक्स से जुड़े नियमों को अधिक सरल और सुलभ बनाने के लिए लाया गया है। यह बिल, मौजूदा इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह लेगा। नए बिल में कुल 536 धाराएं होंगी। वित्त मंत्री 1 फरवरी को अपने बजट भाषण के दौरान संसद के मौजूदा सत्र में इस बिल को पेश करने का ऐलान किया था।

नए इनकम टैक्स बिल का उद्देश्य कठिन शब्दों के जाल और गैरजरूरी प्रावधानों को हटाकर और छोटे व सरल वाक्यों का इस्तेमाल करके इनकम टैक्स से जुड़ी नियमों के भाषा को सरल बनाना है। उदाहरण के लिए, इसमें ‘टैक्स ईयर’ नाम से एक नया शब्द पेश किया जा रहा है, जो ‘प्रीवियस ईयर’ और ‘असेसमेंट ईयर’ जैसे जटिल शब्दों को समाप्त कर देगा।

नया इनकम टैक्स बिल कुल 622 पन्नों का है। इसमें 536 धाराएं, 23 चैप्टर और 16 अनुसूचियां शामिल है। जबकि मौजूदा इनकम टैक्स बिल में 1961 में 298 धाराएं, 23 चैप्टर और 14 अनुसूचियां हैं।


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सात फरवरी को नये इनकम टैक्स बिल को मंजूरी दी थी, जो छह दशक पुराने आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा।

कुछ विपक्षी सदस्यों ने किया विरोध

सदन में विधेयक पेश किए जाने का तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय समेत कुछ विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया। वित्त मंत्री ने सदस्यों की आपत्तियों के बीच बिल को सदन में पेश किया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इसे सदन की सलेक्ट कमिटी को भेजने का अनुरोध किया।

नया बिल उन सभी संशोधनों और धाराओं से मुक्त होगा जो अब प्रासंगिक नहीं हैं। साथ ही इसकी भाषा ऐसी होगी कि लोग इसे टैक्स एक्सपर्ट की सहायता के बिना समझ सकेंगे। इस बीच लोकसभा की कार्यवाही अब 10 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की आज होगी मुलाकात, इन मसलों पर होंगी इनवेस्टर्स की करीबी निगाहें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।