मर्सिडीज बेंज की नई GLE और Lamborghini की उराकान EVO रीयर व्हील ड्राइव भारत में लॉन्च

नई GLE की खासियत है कि इसमें 69 मिलीमीटर ज्यादा लेगरूम मिलता है।

अपडेटेड Jan 30, 2020 पर 12:50 PM
Story continues below Advertisement

मर्सिडीज बेंज ने 20 जनवरी को भारत में नई GLE उतार दी है। नई GLE की खासियत है कि इसमें 69 मिलीमीटर ज्यादा लेगरूम मिलता है। इसके पीछे वजह है इसका लॉन्ग व्हील बेस होना। कंपनी ने इसके दो मॉडल उतारे हैं, पहला GLE 400d और दूसरा GLE 300d। GLE 400d में 3 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 330bhp पावर देता है जबकि GLE 300d में 2 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 245bhp पावर जेनरेट करता है। और दोनों ही वेरिएंट में 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियर लगे हुए हैं। सेफ्टी के लिए 9 एयरबैग, Active Brake Assist और Blind spot assist जैसे फीचर दिए गए हैं। इस लॉन्ग व्हील बेस वाली GLE की कीमत 73 लाख 70 हजार से एक करोड़ 25 लाख रुपए के बीच है।

Lamborghini ने भी उराकान EVO रीयर व्हील ड्राइव को 20 जनवरी को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। ये कार पहले के मुकाबले ज्यादा खूबसूरत होने के साथ 40bhp ज्यादा पावर जेनरेट करता है। नई उराकान EVO रीयर व्हील ड्राइव में 5 लीटर का V10 इंजन लगा है जो 610 हॉर्स पावर जेनरेट करता है। ये कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार मात्र 3.3 सेकेंड में छू लेती है। इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर है। नई उराकान EVO रीयर व्हील ड्राइव की कीमत 3 करोड़ 22 लाख रुपए है। भारत में Lamborghini के लिए 2019 काफी अच्छा रहा क्योंकि इस मंदी में भी कंपनी ने डबल डिजिट ग्रोथ की है। इस कार का मुकाबला  Ferrari F8 Tributo,  Aston Martin Vantage और Mercedes-AMG GT R जैसी सुपर कारों से है।

 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 30, 2020 10:39 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।