ढहते मार्केट में Nifty के ये 12 शेयर पहुंचे एक साल के हाई पर, टाटा ग्रुप के भी दो स्टॉक्स ने दिखाया दम

Nifty 100 Stocks@One Year High: वैश्विक स्तर से कमजोर रुझानों ने आज मार्केट पर बिकवाली का काफी दबाव बनाया। हालांकि इसके बावजूद कुछ शेयरों ने आज मार्केट में काफी धमाल मचाया और इंट्रा-डे में एक साल के हाई पर पहुंच गए। निफ्टी 100(Nify 100) के शेयरों की बात करें तो एक साल की ऊंचाई पर पहुंचने वाले शेयरों में टाटा ग्रुप की दो कंपनियों के शेयर एक साल के हाई पर पहुंच गए

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव रहा। सुस्त शुरुआत के बाद निफ्टी और सेंसेक्स, दोनों ही घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स भारी गिरावट के साथ बंद हुए।

Nifty 100 Stocks@One Year High: घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव रहा। वैश्विक स्तर से कमजोर रुझानों ने आज मार्केट पर बिकवाली का काफी दबाव बनाया। हालांकि इसके बावजूद कुछ शेयरों ने आज मार्केट में काफी धमाल मचाया और इंट्रा-डे में एक साल के हाई पर पहुंच गए। निफ्टी 100(Nify 100) के शेयरों की बात करें तो एक साल की ऊंचाई पर पहुंचने वाले शेयरों में टाटा ग्रुप की दो कंपनियों के शेयर एक साल के हाई पर पहुंच गए। वहीं घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव रहा और सेंसेक्स-निफ्टी एक फीसदी से अधिक फिसलकर बंद हुए हैं।

Nifty 100 के कौन-कौन से शेयर पहुंचे ऊंचाई पर

निफ्टी 100 के 13 शेयर आज एक साल के हाई पर पहुंच गए। इसमें टाटा ग्रुप की दो कंपनियां टाटा कंज्यूमर (एक साल का हाई- 1205 रुपये) और टाटा मोटर्स (एक साल का हाई- 976 रुपये) भी शामिल हैं। इसके अलावा हैवेल्स (एक साल का हाई- 1548 रुपये), एबीबी (एक साल का हाई- 5552 रुपये), एचएएल (एक साल का हाई- 3170 रुपये), सीमेन्स (एक साल का हाई- 4658.65 रुपये), ICICI लोम्बार्ड (एक साल का हाई- 1734.90 रुपये), डॉ रेड्डी (एक साल का हाई- 6505.90 रुपये), बीईएल (एक साल का हाई- 209 रुपये), सन फार्मा (एक साल का हाई- 1587.45 रुपये), सिप्ला (एक साल का हाई- 1493.95 रुपये) और डीएलएफ (एक साल का हाई- 919.95 रुपये) के शेयर एक साल की ऊंचाई पर पहुंच गए।


कैसी रही आज मार्केट की स्थिति

घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव रहा। सुस्त शुरुआत के बाद निफ्टी और सेंसेक्स, दोनों ही घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स भारी गिरावट के साथ बंद हुए। दोनों में ही एक फीसदी से अधिक गिरावट रही। निफ्टी 50 आज 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 21951.15 और सेंसेक्स 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 72304.88 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 1.34 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

NTPC Green के लिस्ट होने की तैयारी, IPO के काम के लिए ये बैंक कर रहे कोशिश

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।