Credit Cards

Nifty पहली बार 26000 के पार, 9 कारोबारी दिनो में 1000 अंकों का उछाल

Nifty Scales 26,000: 1 अगस्त से 1000 अंकों की इस तेजी के दौरान बजाज ऑटो निफ्टी पर टॉप परफॉर्मर के रूप में उभरा है। हिंदुस्तान यूनिलीवर इस साल इंडेक्स पर अंडरपरफॉर्मर रहा है, लेकिन लेटेस्ट 1000 अंकों की रैली में यह टॉप गेनर्स में शामिल है। दूसरी ओर, निफ्टी पर इस दौरान सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला स्टॉक टाटा मोटर्स रहा

अपडेटेड Sep 24, 2024 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी 50 इंडेक्स ने आज 24 सितंबर को एक और रिकॉर्ड बनाया और इसने 26000 के लेवल को छू लिया।

Nifty 50 इंडेक्स ने आज 24 सितंबर को एक और रिकॉर्ड बनाया और इसने 26000 के लेवल को छू लिया। आज लगातार चौथा दिन है जब यह इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुआ है। 11 सितंबर से अब तक के नौ ट्रेडिंग सेशन में 50-स्टॉक बेंचमार्क इंडेक्स में 1000 प्वाइंट से अधिक अंकों की तेजी आई है। इंडेक्स ने आज 26011 के इंट्राडे हाई को छू लिया। हालांकि, अंत में यह 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 25,940.40 के लेवल पर बंद हुआ है।

निफ्टी ने पहली बार 1 अगस्त को 25000 का आंकड़ा छुआ था, उसके बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मीटिंग से पहले इसमें करेक्शन देखने को मिला। हालांकि, फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद से इंडेक्स में काफी तेजी आई है और यह लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है। 1 अगस्त 2024 से निफ्टी को 26,000 अंक तक पहुंचने में 38 सेशन लगे हैं।

Bajaj Auto रहा टॉप परफॉर्मर


1 अगस्त से 1000 अंकों की इस तेजी के दौरान बजाज ऑटो निफ्टी पर टॉप परफॉर्मर के रूप में उभरा है। हाल ही में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने CNBC-TV18 से कहा था कि शेयर के 20000 रुपये के स्तर पर पहुंचने की भी संभावना है। इसके अलावा, श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल के शेयरों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया> हिंदुस्तान यूनिलीवर इस साल इंडेक्स पर अंडरपरफॉर्मर रहा है, लेकिन लेटेस्ट 1000 अंकों की रैली में यह टॉप गेनर्स में शामिल है।

इन स्टॉक्स में दिखी सुस्ती

निफ्टी पर इस 1000 अंकों की तेजी के दौरान सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला स्टॉक टाटा मोटर्स रहा। हालांकि, इसके पहले 2023 में यह इंडेक्स पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक था। ONGC और SBI जैसे PSU स्टॉक भी अंडरपरफॉर्मर की लिस्ट में शामिल हैं, जिसमें टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स जैसे स्टॉक भी हैं।

Nifty Bank में दमदार रैली से मिला बाजार को सपोर्ट

पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी में आई इस तेज उछाल की सबसे बड़ी वजह निफ्टी बैंक है। सोमवार को बंद होने तक बैंकिंग इंडेक्स लगातार आठ सत्रों तक चढ़ा और दौरान इसमें 3000 से अधिक अंकों की उछाल आई। हालांकि, आज मंगलवार को निफ्टी बैंक में 137.20 अंकों की गिरावट आई है।

महीने की शुरुआत में 51000 के स्तर को पार करने के लिए संघर्ष करने वाले निफ्टी बैंक ने आज मंगलवार को 54,247 के स्तर को छू लिया। निफ्टी बैंक में इस तेजी की बड़ी वजह एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त है, जिनका निफ्टी पर अच्छा-खासा वेटेज है। 11 सितंबर से इन दोनों शेयरों में 7 फीसदी की वृद्धि हुई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।