Get App

Today Nifty -Bank Nifty Position: निफ्टी-बैंक निफ्टी में आज इन लेवल्स पर लगाएं दांव, मिलेगा मोटा मुनाफा

Today Nifty -Bank Nifty Position: निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 19721-19766 और बड़ा रेजिस्टेंस 19809-19836/19851 पर है। पहला बेस 19621-19590 का और बड़ा बेस 19541-19493 पर है। कल जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से बाजार टूटा। कल क्रूड $92.40 पर था। FIIs की तरफ से भारी बिकवाली देखने को मिली। इंडेक्स/स्टॉक फ्यूचर्स में शॉर्ट हुए। कल 20DEMA के नीचे बंद हुआ, 19800-20000 पर कॉल राइटर्स जमें। 19700-19 750 पर कॉल राइटर्स जमें हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 19, 2023 पर 8:27 AM
Today Nifty -Bank Nifty Position: निफ्टी-बैंक निफ्टी में आज इन लेवल्स पर लगाएं दांव, मिलेगा मोटा मुनाफा
बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 44050-44230 और बड़ा रेजिस्टेंस 44310-44422/44560 पर है।

Today Nifty -Bank Nifty Position: आज ग्लोबल बाजार से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हो सकती हैं। बाजार में आज 18 अक्टूबर को कमजोरी देखने को मिली है। निफ्टी 19700 के नीचे बंद हुआ है। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 551.07 अंक या 0.83 फीसदी गिरकर 65,877.02 पर और निफ्टी 140.40 अंक या 0.71 फीसदी टूटकर 19,671.10 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1424 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 2144 शेयर गिरे हैं। जबकि 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति आइए जानते है क्या है वीरेंद्र कुमार की राय।

निफ्टी पर राय

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 19721-19766 और बड़ा रेजिस्टेंस 19809-19836/19851 पर है। पहला बेस 19621-19590 का और बड़ा बेस 19541-19493 पर है। कल जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से बाजार टूटा। कल क्रूड $92.40 पर था। FIIs की तरफ से भारी बिकवाली देखने को मिली। इंडेक्स/स्टॉक फ्यूचर्स में शॉर्ट हुए। कल 20DEMA के नीचे बंद हुआ, 19800-20000 पर कॉल राइटर्स जमें। 19700-19 750 पर कॉल राइटर्स जमें हुए हैं। 19721-19766 के नीचे कमजोरी आएगी, नीचे कमजोरी और बढ़ेगी। एक्सपायरी के मद्देनजर 19621-19590 अहम, शॉर्ट/इंट्राडे शॉर्ट सौदों कों यहां देखें। 19621-590 से पुलबैक संभव है, अगर टूटा तो नीचे 19541-19491 दिखेगा। किसी एक डायरेक्शन के भरोसे ट्रेड ना करें, क्रूड की चाल पर नजर रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें