बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि वीकेंड की घटनाएं बाजार के लिए बहुत शानदार रही। ICICI बैंक के नतीजे बहुत शानदार रहे। खुलते ही ICICI बैंक all-time high भी छू सकता है। इंडसइंड बैंक के जख्म का ICICI बैंक का मलहम है। बैंक ऑफ बड़ौदा के नतीजे भी शानदार रहे है और बंधन बैंक के भी ठीक-ठाक नतीजे आए। इजरायल ने ईरान पर हमला किया लेकिन परमाणु और तेल फील्ड्स पर असर नहीं हुआ। ब्रेंट क्रूड $76 से घटकर $72/बैरल पर आया। भारतीय इकोनॉमी के लिए गिरता क्रूड काफी बड़ा पॉजिटिव है, लेकिन लेकिन दिक्कत बाजार की वही है, क्या हाई पर टिकेगा?
अनुज सिंघल ने कहा कि शुक्रवार को भी हाई से 260 अंक फिसलकर बंद हुए। औसतन रोज निफ्टी हाई से 200 अंक नीचे बंद हुआ है। बड़ा सवाल यह है कि क्या आज भी अगर गैपअप हुआ तो बिकवाली आएगी?
बैंक निफ्टी: बाजार का रखवाला?
अनुज ने कहा कि निफ्टी कहां खुलता है जरूरी नहीं है। निफ्टी क्या हाई लगाता है जरूरी नहीं है। निफ्टी कहां बंद हो रहा है ये जरूरी है। ऐसे में जबतक 2 दिन हाई पर बंद ना हो तबतक ट्रेंड नहीं बदलेगा।
अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला रजिस्टेंस 24,440-24,500 (पिछले 2 दिन का हाई, ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,600-24,650 (10 DEMA) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 24,050-24,100 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,900-23,950 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला ट्रेड- रैली के फेल होने का इंतजार करें। जब भी रैली फेल हो, दिन के हाई का SL रखकर शॉर्ट करें। दूसरी ट्रेड- शुक्रवार का निचला स्तर बचा तो ट्रेड बनेगा। अगर दूसरी रैली में दिन के हाई पार हुआ तो जोरदार शॉर्ट कवरिंग संभव है। आज लेवल बेस्ड ट्रेडिंग का नजरिया रखें। सख्त SL के साथ आज दोनों तरफ की ट्रेड लेने को तैयार रहें ।
निफ्टी बैंक में डबल बॉटम बनाने का दम है। अगर शुक्रवार के निचले स्तर बचे तो निफ्टी बैंक लीड करेगा। पहला सपोर्ट 50,500-50,600 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,200-50,400 पर है। बड़े गैपअप के पीछे नहीं भागें, रिएक्शन का इंतजार करें। पहला रजिस्टेंस 51,000-51,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51,500-51,600 पर है । वहीं 51,200 फेल हुआ तो बड़ी गिरावट भी संभव है। 51,600 पार हुआ तो बड़ी शॉर्ट कवरिंग संभव है। आज दोनों तरफ की ट्रेड लेने को तैयार रहें सख्त SL के साथ लें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।