Credit Cards

आज आखिरी समय में निफ्टी कर सकता है 24,900 के लेवल को पार, अगले हफ्ते निफ्टी, मिडकैप, स्मॉलकैप लगा सकते है नया हाई- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अगले हफ्ते निफ्टी, मिडकैप, स्मॉलकैप नया हाई लगा सकते हैं। ये बाजार उनको पैसा बनाकर दे रहा है जो बड़े ट्रेंड के साथ बने हुए हैं। जबतक निफ्टी 20 DEMA के ऊपर है, हर गिरावट को खरीदें

अपडेटेड Aug 23, 2024 पर 8:22 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा फेड बैठक से पहले भारतीय बाजार ज्यादातर बुलिश होते हैं। संभव है कि बाजार आज दूसरे भाग में रैली करे।

आज के लिए आज की बाजार की संभावनाओं पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा फेड बैठक से पहले भारतीय बाजार ज्यादातर बुलिश होते हैं। संभव है कि बाजार आज दूसरे भाग में रैली करे। ये भी संभव है कि आखिरी समय में निफ्टी 24,900 को भी पार कर दे। पोजीशनल ट्रेडर्स लॉन्ग रहें, SL को बढ़ाकर 24,650 पर लाएं। पूरे हफ्ते Adv/Dec काफी मजबूत रही। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अगले हफ्ते निफ्टी, मिडकैप, स्मॉलकैप नया हाई लगा सकते हैं। ये बाजार उनको पैसा बनाकर दे रहा है जो बड़े ट्रेंड के साथ बने हुए हैं। जबतक निफ्टी 20 DEMA के ऊपर है, हर गिरावट को खरीदें। बाजार की मजबूती पर भरोसा करें, गिरावट में खरीदारी करने वालों को फायदा होगा।

उन्होंने आगे कहा कि जैक्सन होल बैठक से पहले कल US बाजार गिरे। आज 7:30 IST पर फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल का भाषण आएगा। बाजार को सितंबर में दरों में कटौती के सिग्नल की उम्मीद है। कमजोर जॉब डेटा के चलते ट्रेजरी यील्ड में उछाल आया है। US में बेरोजगारी भत्तों के आंकड़ों में हल्का उछाल देखने को मिला।

बाजार: अगला लीडर कौन?


अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में रोज लीडरशिप बदलती दिख रही है। कल सुबह हमने ICICI बैंक, HDFC बैंक में लीडरशिप की बात कही थी। पिछले कुछ दिनों से बदल बदलकर 1 या 2 लार्जकैप निफ्टी को संभाल रहे हैं । कुछ दिन ITC होता है, कुछ दिन L&T और कभी IT शेयर होते हैं। लॉजिक के हिसाब से अगले अगले 1 हफ्ते RIL लीडर हो सकता है। सोमवार से एक्सपायरी का हफ्ता शुरू होगा और RIL की AGM गुरुवार को होगा। ज्यादातर AGM से पहले RIL चलता है और AGM के बाद गिरता है। कल निफ्टी बैंक 51,025 के रजिस्टेंस को पार नहीं कर पाया। निफ्टी भी 24,850 के छोटे रजिस्टेंस पर फंस रहा है। निफ्टी बैंक ने कल 20 और 50 DEMA के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी बैंक अगर किसी भी तरह 51,200 के ऊपर बंद हुआ तो करेक्शन खत्म होगी।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,650-24,750 (ऑप्शन के मुताबिक) रहा। जबकि बड़ा सपोर्ट 24,532-24,617 (10 and 20 DEMA) पर है। निफ्टी में लॉन्ग सौदों में बने रहें और इसके लिए 24,390 का स्टॉपलॉस लगाए। खरीदारी का जोन 24,750-24,800 के लेवल पर है। जबकि पोजीशन जोड़ने का जोन 24,700-24,750 पर है। नई पोजीशन में 24,600 का SL रखें। पहला रजिस्टेंस 24,850-24,900 (चार्ट के मुताबिक) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,000-25,100 (All-time high) पर है। आज निफ्टी कहां बंद होगा, देखना अहम होगा।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

वहीं बैंक निफ्टी पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि निफ्टी बैंक पहला सपोर्ट 50,728-50,940 (10 and 20 DEMA)पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,300-50,400 (Weekly lows) पर है। निफ्टी बैंक ने बॉटम बनने के संकेत दिए है। 51,200 के ऊपर बंद हुआ तो पक्का हो जाएगा कि बॉटम बन गया। अब भी निफ्टी बैंक में ट्रे़ड स्क्रीन बेस्ड ही होंगे। अगर 10 और 20 DEMA बच रहा है तो खरीदारी का ट्रेड काम करेगा। अगर 10 और 20 DEMA टूट रहा है तो बिकवाली का ट्रेड काम करेगा। निफ्टी बैंक में दोनों तरफ की ट्रेड लेने को तैयार रहें।

Global Market: जेरोम पॉवेल के भाषण से पहले ग्लोबल बाजार सुस्त, एशियाई बाजार मिलेजुले, गिफ्ट निफ्टी फ्लैट

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।