निफ्टी कर रहा OUTPERFORM, जानिये राजेश पालवीय की बाजार पर राय

आज वायदा बाजार में TRENT, OBEROI REALITY में FRESH LONGS देखने को मिले

अपडेटेड Nov 03, 2021 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement

दिवाली से पहले वीकली एक्सपायरी पर बाजार में अच्छी खरीदारी दिख रही है। निफ्टी आज बैंक निफ्टी के मुकाबले OUTPERFORM कर रहा है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स आज की एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश जी ने बाजार पर अपनी राय दी।

वायदा बाजार में आज के FRESH LONGS रोल्स वाले शेयर

TRENT, OBEROI REALITY, LT और HPCL

वायदा बाजार में आज के SHORT COVERING रोल्स वाले शेयर

UPL, MANNAPURAM, APOLLO HOSPITAL और ADANI PORT

वायदा बाजार में आज के FRESH SHORTS रोल्स वाले शेयर


BALKRISHNA, CUMMINS, BANDHAN और IRCTC

निफ्टी में आज की एक्सपायरी में 18200 और 18100 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग दिख रही है

NIFTY CALL (3 NOV) (CONTRACT)
 
18000 CE OI 243697 OI CHANGE 56324
18100 CE OI 146711 OI CHANGE 41279
18200 CE OI 162015 OI CHANGE 24161

शेयर मार्केट के खेल में 1 खिलाड़ी के स्टॉक्स ने सिर्फ 2 दिनों में 17% का दिया रिटर्न, आज कहां है नजर

निफ्टी में आज की एक्सपायरी में 17800 और 1700 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग दिख रही है

NIFTY PUT (3 NOV) (CONTRACT)

18000 PE OI  93749 OI CHANGE 48154
17900 PE OI  123676 OI CHANGE 79113
17800 PE OI  100811 OI CHANGE 39338

बैंक निफ्टी में आज की एक्सपायरी में 40500 और 40200 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग दिख रही है

NIFTY BANK CALL (3 NOV) (CONTRACT)

40000 CE OI 136601 OI CHANGE  51269
40200 CE OI 88358 OI CHANGE    54942
40500 CE OI 145580 OI CHANGE   73696

बैंक निफ्टी में आज की एक्सपायरी में 39800 और 39900 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग दिख रही है

NIFTY BANK PUT (3 NOV) (CONTRACT)

40000 PE OI   121895  OI CHANGE 73902
39900 PE OI   60860 OI CHANGE 40410
39800 PE OI   78183 OI CHANGE 52907

रिटर्न के मामले में सेंसेक्स-निफ्टी से आगे रहे मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स, शेयरों में आई 1625% तक की तेजी

एक्सिस सिक्योरिटीज की बाजार पर राय

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि एक्सपायरी के लिहाज से ये छोटा सप्ताह है। लेकिन फेस्टिव सहित दिवाली सीजन के कारण निफ्टी में रिकवरी देखने को मिली है। पिछले कुछ दिनों से जो शॉर्ट कविरंग दिख रही है उससे लगता है कि निफ्टी 18000 से 18100 के स्तर को छू सकता है। अगर निफ्टी 17800 के लेवल को रिस्पेक्ट करता है तो इसमें 18000 से 18100 के स्तर भी आचे हुए नजर आ सकते हैं।

बैंक निफ्टी पर राय देते हुए राजेश ने कहा कि आज बैंक निफ्टी का मूव एसबीआई के आने वाले रिजल्ट पर डिपेंड करेगा। इसने शुरुआती सेशन में 40000 के स्तर छुआ था लेकिन उस पर टिकने में कामयाब नहीं रहा। यदि इसमें अच्छा मूव आया तो ये 40200 से 40300 का स्तर दिखा सकता है। इसमें 39700 के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं।

हालांकि इस समय एसबीआई के रिजल्ट आने के बाद एसबीआई के स्टॉक में जोरदार ऐक्शन नजर आया और इसके साथ ही इसके रिजल्ट के असर से बैंक निफ्टी में जोरदार ऐक्शन देखने को मिला।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।