Credit Cards

Nifty Trade Setup: 18 जुलाई को निफ्टी के लिए कौन-से लेवल होंगे अहम, क्या ट्रेडर्स को मिलेगा कमाई का मौका?

Nifty Trade Setup: गुरुवार को निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। IT और बैंकिंग सेक्टर में दबाव दिखा। हालांकि, रियल्टी और मेटल शेयरों में थोड़ी तेजी रही। एक्सपर्ट से जानिए शुक्रवार, 18 जुलाई को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी और इसके लिए कौन से लेवल्स अहम होंगे।

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 10:48 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी पूरे दिन दबाव में रहा और 25,260 के ऊपर टिकने में नाकाम रहा।

Nifty Trade Setup: निफ्टी ने गुरुवार, 17 जुलाई को बढ़त के साथ शुरुआत की। हालांकि, वीकली एक्सपायरी के चलते शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव दिखा और निफ्टी अपनी शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख सका। इंडेक्स ने मध्य सत्र में रिकवरी की हल्की कोशिश जरूर की। लेकिन, अंत में करीब 101 अंकों की गिरावट के साथ 25,111 पर बंद हुआ।

शुक्रवार, 18 जुलाई को निफ्टी का मिजाज कैसा रहेगा, कौन-से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को बाजार में खास क्या हुआ और शुक्रवार को किन बड़े फैक्टर पर नजर रहेगी।

बाजार में व्यापक मुनाफावसूली


निफ्टी की कमजोरी के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की गिरावट देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.17% और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.12% कमजोर हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर रियल्टी, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में कुछ मजबूती दिखी। लेकिन आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेज गिरावट ने मार्केट सेंटीमेंट को प्रभावित किया।

FII-DII का क्या रुख रहा

गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) कैश सेगमेंट में शुद्ध विक्रेता रहे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) ने शुद्ध रूप से खरीदारी की। इससे कुछ हद तक बिकवाली का दबाव संतुलित हुआ।

नतीजों से तय होगी अगली दिशा

शुक्रवार को बाजार की निगाहें Reliance Industries, Hindustan Zinc, JSW Steel, Bandhan Bank और IndiaMART Intermesh जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर टिकी रहेंगी। वहीं, Wipro, Axis Bank, Jio Financial Services और Indian Hotels जैसी कंपनियों ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजे पेश किए। इसका असर अगले सत्र में देखने को मिल सकता है।

टेक्निकल व्यू: कौन-से लेवल अहम

HDFC Securities के नंदीश शाह के अनुसार, निफ्टी का 25,000 से ऊपर टिकना जरूरी है, लेकिन मौजूदा स्तरों से रुझान कमजोर बना हुआ है। 25,250 पर कड़ा रेजिस्टेंस है। वहीं, 25,000-24,900 का दायरा महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन बना हुआ है।

वहीं, LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी पूरे दिन दबाव में रहा और 25,260 के ऊपर टिकने में नाकाम रहा। टेक्निकल चार्ट पर कंसोलिडेशन ब्रेकआउट कमजोरी का संकेत देता है और अगला संभावित लक्ष्य 24,900 के आसपास हो सकता है।

Choice Equity Broking के हार्दिक मटालिया मानते हैं कि अगर निफ्टी निर्णायक तौर पर 24,900 के नीचे फिसलता है, तो गिरावट तेज हो सकती है। इसके उलट इंडेक्स 25,400-25,500 के रेजिस्टेंस जोन को पार करता है तो एक बार फिर तेजी लौट सकती है।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: शुक्रवार को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।