23300 तक फिसल सकता है निफ्टी, डॉलर इंडेक्स की मजबूती से टेंशन बढ़ी - श्रीकांत चौहान

श्रीकांत ने कहा कि अगर 23200-23300 के पास से बाजार वापसी करता है तो इसके 23800-23900 तक जाने की संभावना बनती है। इन लेवलों पर पहुंचने के बाद वापस जो बिकवाली आएगी वह खपत वाले शेयरों में आएगी

अपडेटेड Nov 15, 2024 पर 11:11 AM
Story continues below Advertisement
श्रीकांत ने कहा कि इस गिरावट में अब तक करीब 10 फीसदी का करेक्शन आ चुका है। बाजार 200 डीएमए के आसपास आ चुके हैं। 23500 के करीब एक मनोवैज्ञानिक सपोर्ट है

मार्केट के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा कि इस समय बाजार में लगातार बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी 26300 के हाई से लगातार टूट रहा है और यह 23500 तक फिसल गया है। इसके अलावा खास बात ये है कि बाजार ने जहां पर भी सपोर्ट लिया है वहां से हमें कोई अच्छी रिकवरी नहीं दिखी है। ये इस बात का साफ संकेत है कि बाजार में इस बिकवाली की वजह घरेलू नहीं ग्लोबल है। विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं। इस की गिरावट की मुख्य वजह डॉलर इंडेक्स है।

डॉलर इंडेक्स लगाता बढ़ते जा रहा है। यह 106.5 के आसपास आ चुका है। अगर आप अ्क्टूबर 2021 की गिरावट पर नजर डालें तो हमें तब भी यही देखने को मिला था। उस समय भी डॉलर इंडेक्स 96-97 के आसपास था। वहां, से बढ़ते- बढ़ते वह 1 साल में करीब 106 के करीब आ गया था। उस दौरान बाजार में हमें एक अच्छी खासी बिकवाली भी देखने को मिली थी।

उन्होंने आगे कहा कि इस गिरावट में अब तक करीब 10 फीसदी का करेक्शन आ चुका है। बाजार 200 डीएमए के आसपास आ चुके हैं। 23500 के करीब एक मनोवैज्ञानिक सपोर्ट है। ध्यान रखने की बात है कि किसी तेज गिरावट में अगर 10-12 फीसदी गिरावट होती है तो उसके बाद एक अच्छा बाउंस बैक भी देखने को मिलता है। ऐसे में लगता है कि बाजार में अभी थोड़ी और गिरावट बाकी है। निफ्टी आने वाले दिनों में 23200-23300 को पास आ सकता है। इन लेवल्स के आसपास हमें कुछ कॉन्ट्रा व्यू के साथ खरीदारी करके चलना चाहिए।


बाजार में थोड़ा करेक्शन था जरुरी, बेहतर अर्निंग ग्रोथ वाले शेयरों पर करें फोकस- राहुल भुस्कुटे

श्रीकांत ने आगे कहा कि अगर 23200-23300 के पास से बाजार वापसी करता है तो इसके 23800-23900 तक जाने की संभावना बनती है। इन लेवलों पर पहुंचने के बाद वापस जो बिकवाली आएगी वह खपत वाले शेयरों में आएगी। आगे हमें एनर्जी, एफएमसी,इंफ्रा और कैपिटल गुड्स शेयरों में हर उछाल पर बिकवाली देखने को मिलेगा। इन शेयरों में हमें हायर लेवल्स पर सावधानी बरतने की जरूरत है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।