Nifty Outlook: 3 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल्स रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: मंगलवार को निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव दिखा। एक्सपर्ट के अनुसार, सपोर्ट लेवल पर गिरावट खरीदारी का मौका और रेजिस्टेंस पार बुलिश रिवर्सल का संकेत दे सकता है। जानिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

अपडेटेड Sep 02, 2025 पर 10:45 PM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट के मुताबिक, बुलिश ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि के लिए इंडेक्स को निर्णायक रूप से 24,800 के ऊपर जाना होगा।

Nifty Outlook: बेंचमार्क Nifty50 इंडेक्स मंगलवार को हाई उतार-चढ़ाव के बीच कमजोरी के साथ बंद हुआ। इंडेक्स 45 अंक टूटकर 24,579 पर बंद हुआ। यह पहला मंगलवार का वीकली एक्सपायरी था, जब NSE ने F&O कॉन्ट्रैक्ट्स को गुरुवार से शिफ्ट किया है।

Nifty हल्का ऊंचा खुला और सोमवार के मोमेंटम को आगे बढ़ाते हुए इंट्राडे पीक 24,756 तक पहुंचा। हालांकि, 12:45 बजे के बाद सेंटीमेंट तेजी से बदल गया। इंडेक्स दिन के हाई लेवल से 234 अंक तक गिर गया। इससे सुबह की सभी पूरी बढ़त खत्म हो गई। 24,600 के ऊपर टिक न पाने से यह संकेत मिला कि फॉलो-अप खरीदारी नहीं हुई।

अब बुधवार 3 सितंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि मंगलवार को मार्केट में क्या खास हुआ।


इन शेयरों में दिखी बड़ी हलचल

Nifty के अंदर Tata Consumer और Nestle जैसे डिफेंसिव FMCG शेयर और PowerGrid प्रमुख बढ़त दिखाने वाले रहे, जबकि Dr Reddy’s, M&M और ICICI Bank मुख्य पिछड़ने वाले रहे। शुगर स्टॉक्स की निगाहें बनी रहीं क्योंकि सरकार ने इथेनॉल उत्पादन पर कैप हटाया और सुप्रीम कोर्ट ने E20 रोलआउट को मंजूरी दी।

ब्रॉडर मार्केट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया, Nifty Midcap 100 0.27% बढ़ा और Smallcap 100 0.53% ऊपर गया। सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG, Media और Metal बढ़त पर रहे, जबकि Financial Services, Banks और Auto दबाव में रहे।

शुरुआती बढ़त मजबूत मैक्रो डेटा से मिली थी, जो दूसरे हाफ में प्रॉफिट-बुकिंग के चलते मिट गई। इन्वेस्टर्स सेंटीमेंट GST काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक और कमजोर ग्लोबल संकेतों से सतर्क हुआ। एक्सपायरी डायनेमिक्स के कारण दूसरे हाफ में वोलैटिलिटी बढ़ी।

इस बीच विदेशी निवेशक कैश मार्केट में नेट सेलर रहे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने समर्थन दिया। अब ट्रेडर्स GST काउंसिल के नतीजों और प्रमुख अमेरिकी आर्थिक डेटा जैसे मैन्युफैक्चरिंग PMI, जॉब ओपनिंग्स, पेरोल और इन्फ्लेशन पर नजर रखेंगे, जो Fed की रेट दिशा को तय कर सकते हैं।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

Angel One के राजेश भोसले के मुताबिक, आगे देखने पर इंडेक्स रेंज में कंसोलिडेट होगा। इसमें 24,800 तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। 24,500 पहले सपोर्ट के रूप में रहेगा, इसके बाद 24,400-24,350 का जोन है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार, Nifty का शॉर्ट-टर्म अपट्रेंड अभी भी कायम है। 24,300-24,200 का मुख्य सपोर्ट वोलैटिलिटी के बीच भी टिकने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 'इन सपोर्ट स्तरों तक कोई भी गिरावट अगले 1-2 सत्रों के लिए खरीदारी का अवसर हो सकती है। हालांकि, 24,750 के प्रमुख रेजिस्टेंस से ऊपर एक निर्णायक बढ़त निकट भविष्य में शॉर्ट कवरिंग के लिए दरवाजा खोल सकती है।'

Stocks to Watch: बुधवार 3 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि बाजार तब तक सेल-ऑन-राइज मोड में रहेगा, जब तक यह 24,850 के ऊपर नहीं जाता। उन्होंने कहा, 'डेली RSI बेयरिश क्रॉसओवर में है और इसका रीडिंग 50 से नीचे है, जो संकेत देता है कि शॉर्ट-टर्म ट्रेंड कमजोर रहने की संभावना है। नीचे की ओर सपोर्ट 24,500 पर है, जबकि रेजिस्टेंस स्तर 24,700 और 24,850 पर है।'

HDFC Securities के नंदीश शाह ने बताया कि Nifty अपने 5-दिन के DEMA (24,613) के पास क्लोजिंग आधार पर निकटतम रेजिस्टेंस को पार करने में असफल रहा। उन्होंने कहा, 'हालांकि, हाई से गिरावट यह संकेत नहीं देती कि बुलिश मोमेंटम पूरी तरह से समाप्त हो गया है। 24,400 के पास मजबूत बेस से निचले स्तरों पर मांग फिर से बढ़ सकती है। बुलिश ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि के लिए इंडेक्स को निर्णायक रूप से 24,800 के ऊपर जाना होगा।'

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 02, 2025 10:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।