Nifty Outlook: 31 दिसंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, एक्सपर्ट से जानिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

Nifty Outlook: मंगलवार को सीमित दायरे में रहने के बाद निफ्टी 25,900 के ऊपर टिका रहा। अब 31 दिसंबर को बाजार की दिशा किन लेवल्स पर तय होगी? एक्सपर्ट्स बता रहे हैं अहम सपोर्ट, रेजिस्टेंस और ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी।

अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 7:56 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि हालिया कमजोरी के बाद अब बाजार में बुल्स वापसी की कोशिश करते दिख रहे हैं।

Nifty Outlook: शेयर बाजार की चाल मंगलवार को पूरे दिन सीमित दायरे में ही रही। लगातार चौथे सत्र में गिरावट के बावजूद निफ्टी 25,900 के अहम स्तर के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में बेंचमार्क इंडेक्स सिर्फ 3 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 25,938 पर बंद हुआ।

अब बुधवार, 31 दिसंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि मंगलवार को बाजार में क्या खास हुआ।

एक्सपायरी डे पर बढ़ा उतार-चढ़ाव


डेरिवेटिव्स एक्सपायरी के चलते बाजार में दिनभर तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सत्र के पहले हिस्से में बिकवाली हावी रही और बेयर्स का दबदबा बना रहा। हालांकि, आखिरी घंटे में बुल्स की वापसी हुई, जिससे निफ्टी अपनी ज्यादातर शुरुआती गिरावट से उबर गया।

दिनभर कमजोरी, क्लोजिंग में सुधार

बाजार की शुरुआत भले ही पॉजिटिव रही हो, लेकिन इसके बाद निफ्टी ज्यादातर समय लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। शुरुआती और मिड-सेशन में रिकवरी की कोशिशें जरूर हुईं, लेकिन वे टिक नहीं पाईं। दिसंबर सीरीज के F&O एक्सपायरी के दिन आखिर में इंडेक्स लगभग अपने ओपनिंग लेवल के आसपास ही बंद हुआ।

टॉप गेनर्स में दिखी जोरदार तेजी

कमजोर बाजार के बावजूद कुछ चुनिंदा शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। NRB Industrial Bearings, Orient Technologies, Orient Ceratech, KPI Green Energy और Indo Count Industries जैसे शेयरों ने 14% से लेकर करीब 20% तक की बढ़त दर्ज की और टॉप गेनर्स की सूची में रहे।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि हालिया कमजोरी के बाद अब बाजार में बुल्स वापसी की कोशिश करते दिख रहे हैं। उनके मुताबिक निफ्टी के लिए 25,850-25,800 का दायरा फिलहाल मजबूत सपोर्ट जोन है। वहीं, अगर तेजी आती है तो 26,100 का स्तर अगला अहम रेजिस्टेंस रहेगा।

25,850 के नीचे बढ़ेगा दबाव

LKP Securities ने रूपक डे ने आगाह किया है कि कुछ नेगेटिव टेक्निकल संकेत उभर रहे हैं, जो आने वाले सत्रों में बाजार की धारणा पर असर डाल सकते हैं। निफ्टी के लिए 25,850-25,870 का जोन तत्काल सपोर्ट बना हुआ है।

उनके मुताबिक, अगर इंडेक्स इस दायरे के नीचे मजबूती से टूटता है, तो बेयरिश मोमेंटम और तेज हो सकता है। ऊपर की ओर फिलहाल 26,000 के आसपास रेजिस्टेंस नजर आ रहा है।

26,250-26,325 बड़ा रेजिस्टेंस

Asit C Mehta Investment Intermediates के Hrishikesh Yedve के मुताबिक, निफ्टी के सामने 26,250-26,325 का जोन एक बड़ी चुनौती के रूप में खड़ा है।

उन्होंने बताया कि 25,835 का स्तर तत्काल सपोर्ट है, जो 50-DEMA से भी मेल खाता है। अगर निफ्टी इस लेवल को बचाए रखता है, तो एक बार फिर 26,200-26,300 के दायरे की ओर बढ़ने की संभावना बन सकती है। Yedve ने शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स को सलाह दी है कि जब तक निफ्टी 25,835 के ऊपर बना रहता है, तब तक buy-on-dips की रणनीति अपनाई जा सकती है।

कब बनेगा बुलिश स्ट्रक्चर

HDFC Securities ने नंदीश शाह ने कहा कि मामूली गिरावट के बावजूद निफ्टी का 25,837 के 50-DEMA के ऊपर बंद होना शॉर्ट-टर्म बुलिश स्ट्रक्चर को अब भी सुरक्षित रखता है।

हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इंडेक्स इस स्तर के नीचे निर्णायक तौर पर फिसलता है, तो कमजोरी के संकेत मिल सकते हैं और मौजूदा अपट्रेंड में बदलाव भी देखने को मिल सकता है।

Stocks to Buy 2026: मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 दमदार शेयर, 46% तक दिला सकते हैं रिटर्न

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।