Nifty Trade Setup: निफ्टी 24700 से नीचे फिसला, अब 29 जुलाई को कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से
Nifty Trade Setup: निफ्टी 24,700 से नीचे फिसला और लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की। बाजार पर कमजोर तिमाही नतीजे, FII बिकवाली के चलते दबाव बना रहा। एक्सपर्ट से जानिए कि मंगलवार, 29 जुलाई को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-से लेवल और फैक्टर अहम रहेंगे।
Nifty Trade Setup: बाजार की नजर मंगलवार को आने वाले कुछ बड़े कंपनियों के नतीजों पर होगी।
Nifty Trade Setup: शेयर बाजार पर सोमवार, 28 जुलाई को एक बार फिर मंदड़ियों (bears) का दबदबा रहा। निफ्टी दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 156 अंकों की गिरावट के साथ 24,680 पर बंद हुआ। यह इंडेक्स की लगातार तीसरी गिरावट रही। ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी अपने दिन के ऊपरी स्तर 24,889 से 240 अंकों तक टूट गया।
मंगलवार, 29 जुलाई को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ।
निफ्टी टॉप गेनर्स और लूजर्स
तेज बिकवाली के बीच Shriram Finance, Cipla और Hero MotoCorp जैसी चुनिंदा कंपनियों ने मजबूती दिखाई। दूसरी ओर, Kotak Bank, Bajaj Finance और IndusInd Bank जैसे फाइनेंशियल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।
ब्रॉडर मार्केट की हालत और भी कमजोर रही। Nifty Midcap 100 इंडेक्स 0.84% टूटा, जबकि Nifty Smallcap 100 1.26% गिरा। इससे साफ है कि लार्जकैप की तुलना में छोटे शेयरों पर ज्यादा दबाव रहा।
FMCG और हेल्थकेयर को छोड़ सब लाल
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो FMCG, Pharma और Healthcare को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स नुकसान में बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट Realty, Media और Private Bank इंडेक्स में रही।
अब तिमाही नतीजों और डेटा पर नजर
अब बाजार की नजर मंगलवार को आने वाले कुछ बड़े कंपनियों के नतीजों पर होगी। इनमें Larsen & Toubro, NTPC, Asian Paints, और VBL शामिल हैं। साथ ही, बाजार पर जून महीने का औद्योगिक उत्पादन डेटा (IIP) का असर भी दिख सकता है। जून तिमाही में यह 10 महीने के निचले स्तर पर आ गई।
टेक्निकल व्यू: क्या है एक्सपर्ट की राय?
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि जून तिमाही के मिले-जुले नतीजे, लगातार विदेशी निवेशकों (FII) की बिकवाली और भारत–अमेरिका व्यापार समझौते में प्रगति न होने के कारण बाजार पर दबाव बना रहेगा। उन्होंने 1 अगस्त की तय डेडलाइन के पहले स्थिति में सुधार की संभावना को सीमित बताया।
HDFC Securities के Nagaraj Shetti ने निफ्टी के अंडरलाइंग ट्रेंड को कमजोर बताया और आगामी सत्रों में और गिरावट की आशंका जताई। उन्होंने कहा, “अगला अहम निचला सपोर्ट 24,500 के आसपास देखा जा रहा है, जबकि तत्काल रेजिस्टेंस 24,800 पर स्थापित है।”
तकनीकी तौर पर, निफ्टी ने सत्र के दौरान 50-EMA के आसपास रेजिस्टेंस का सामना किया और बंद तक इसके नीचे ही बना रहा। RSI ने भी मंदियों का साथ देते हुए नकारात्मक क्रॉसओवर दिखाया है।
शॉर्ट टर्म में बना रहेगा दबाव?
LKP Securities के रूपक डे (Rupak De) के अनुसार, शॉर्ट टर्म में बाजार दबाव में रह सकता है और इंडेक्स 24,550 तक फिसल सकता है। उसके हाई रेजिस्टेंस 24,800 और 24,950 पर माने गए हैं।
HDFC Securities के नंदीश शाह (Nandish Shah) ने भी 24,500 को अगला महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर बताया। उन्होंने कहा, “पिछला स्विंग लो 24,882 अब क्रूशियल रेजिस्टेंस बन गया है, जहां से कोई भी रिकवरी प्रयास कड़ी बिकवाली का सामना कर सकता है।”
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।