Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25283-25319 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25365-25413/25459 पर है। वहीं पहला बेस 25093-25143 पर है जबकि बड़ा बेस 25019/25044-25073 पर है।
Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25283-25319 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25365-25413/25459 पर है। वहीं पहला बेस 25093-25143 पर है जबकि बड़ा बेस 25019/25044-25073 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल रजिस्टेंस-1 (20/10DEMA) पार हुआ, DAY HIGH पर बंद हुआ। कल साफ कहा था कि लॉन्ग सौदे लेकर जाएं। RIL में स्थिरता, IT में रिवर्सल, HDFC बैंक, ICICI बैंक में तेजी रही । FIIs की कैश में भारी बिकवाली, इंडेक्स शॉर्ट कवर किए। FIIs की ओर से कल शॉर्ट कॉल कवर और पुट शॉर्ट हुए।
उन्होंने आगे कहा कि 25500 पर कॉल राइटर्स की मजबूत पकड़ है। 25200/25100/2500 पर पुट राइटर्स का जमावड़ा रहा। ग्लोबल संकेत अच्छे, गैप में लॉन्ग का फायदा मिलेगा। निफ्टी में 25283/25319 पर पहली बाधा है।
उन्होंने आगे कहा कि 25319 के ऊपर जाने पर 25364-25413-25459 संभव है। जोन से जोन के बीच ही ट्रेड करने की सलाह है। गैपअप के बाद नया बेस 25200-25143 होगा। 25200-25143 के ऊपर गिरावट में खरीदारी की राय है।
बैंक निफ्टी पर राय
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 57414-57535 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57669-57721/57847 पर है। वहीं पहला बेस 56811-56921 पर है जबकि बड़ा बेस 56544-56681 पर है।
कल HDFC बैंक और ICICI बैंक में मजबूती रही। कल PSU बैंकों में शॉर्ट कवर ने काम किया। कल सभी एवरेजेज से निफ्टी बैंक ऊपर बंद हुआ। 57000 जोन के ऊपर निफ्टी बैंक बेहद अहम होगा। 57000 अब पुट राइटर्स का जोन, 10-20 DEMA बेस-1 पर है।
उन्होंने आगे कहा कि 57500 पर कॉल राइटर्स फिर 58000 पर कॉल राइटर्स देखने को मिला। रजिस्टेंस-1 पहली बाधा, अगर पार हुआ तो शॉर्ट कवरिंग संभव है। 57535 के ऊपर निफ्टी बैंक में 57669-57721-57847 संभव है। गैपअप के बाद 57200-56921 तक गिरे तो खरीदने का अच्छा मौका है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।