Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24809-24857 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24911-24968/25024 पर है। वहीं पहला बेस 24616-24685 पर है जबकि बड़ा बेस 24477/24502-24567 पर है।
Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24809-24857 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24911-24968/25024 पर है। वहीं पहला बेस 24616-24685 पर है जबकि बड़ा बेस 24477/24502-24567 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि सभी एवरेज को तोड़ा और फिर हासिल भी किया। शुक्रवार को कमजोर हाथों को बाहर निकाला, FIIs ने खरीदारी की है। अब भी कंसोलिडेशन जोन में, 24800-24900-25000 पर कॉल राइटर्स हावी हुए है। 24700 पर पुट राइटर्स का कब्जा, 24500 पर भारी संख्या में पुट राइटिंग देखने को मिली।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि IT, सीमेंट सबसे ज्यादा मजबूत, ICICI बैंक अब लीड लेता हुआ दिख रहा है। पहले बेस के पास गिरावट में खरीदें, दूसरे बेस पर भी खरीद सकते हैं, ट्रेडिंग पोजीशन कम रखें। 24809 पहला अहम पड़ाव, निकला तो लॉन्ग में और तेजी बनेगी। 24809 के ऊपर टिके तो 24857-24911 संभव है जबकि 24900 पर कमजोर कॉल राइटिंग का जोन है। 24909 पार हुआ तो 24968-25074 टेस्ट हो सकता है। लॉन्ग/गिरावट में खरीदारी 24477/24502 के ऊपर करें, इंट्राडे, क्लोजिंग बेसिस पर है।
बैंक निफ्टी में रणनीति
बैंक निफ्टी पर आज के लिए रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 53721-53834 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 54043-54321/54473 पर है। वहीं पहला बेस 53048 (10 DEMA)-53323 के लेवल पर है जबकि बड़ा बेस 52631 (20 DEMA)-52803 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि निचले स्तरों से निफ्टी बैंक ने मजबूती हासिल की, सभी एवरेज के ऊपर है। HDFC बैंक में तेजी जारी, ICICI बैंक में भी ब्रेकआउट दिख रहा है। 54000 पर कॉल राइटर्स का कब्जा है। 53000, 53400 और 53500 पर पुट राइटर्स का कब्जा है। पहले बेस के पास खरीदें, दूसरे बेस के ऊपर जबतक हैं तबतक शॉर्ट नहीं, यहां काफी एवरेज है। 53721-53834 सप्लाई प्वाइंट है अगर यह पार हुआ तो 54043 संभव है। 54043 पर असली टेस्ट होगा, पार हुआ तो 54321-54473 संभव है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।