Stock Market Highlights:सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, फार्मा, PSU बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। मेटल, IT, एनर्जी शेयरों में दबाव देखने को मिला।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 384.55 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 81,748.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 100.05 अंक यानी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 24,668.25 के स्तर पर बंद हुआ।
Titan Company, TCS, Hindalco Industries, Adani Ports और BPCL निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Dr Reddy's Labs, IndusInd Bank, Bajaj Finance, Power Grid और HDFC Life निफ्टी का टॉप गेनर रहा। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी , मीडिया इंडेक्स 1.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।