12% की जोरदार रिकवरी, रिकॉर्ड निचले स्तर पर इस कारण लौटे निवेशक तो झूम उठा शेयर

Stock Tips: इस साल 2025 की शुरुआत में लिस्ट हुई इस कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबारी में रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुले थे। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, उसके हिसाब से निवेशकों को यह गिरावट खरीदारी का मौका लगा तो इसने 12% की जोरदार रिकवरी की। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और टारगेट प्राइस क्या है?

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
Laxmi Dental Share Price: इंटीग्रेटेड डेंटल प्रोडक्ट्स कंपनी लक्ष्मी डेंटल के शेयरों ने आज शानदार रिकवरी की। आज के कारोबारी शुरुआत में तो यह जिस भाव पर खुला था, वह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है।

Laxmi Dental Share Price: इंटीग्रेटेड डेंटल प्रोडक्ट्स कंपनी लक्ष्मी डेंटल के शेयरों ने आज शानदार रिकवरी की। आज के कारोबारी शुरुआत में तो यह जिस भाव पर खुला था, वह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके टारगेट प्राइस को देखते हुए निवेशकों को इस गिरावट ने आकर्षित किया। इस वजह से इसने शानदार रिकवरी की और निचले स्तर से यह 17% से अधिक उछल पड़ा। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। इस रिकवरी के साथ लक्ष्मी डेंटल ने लगातार आठ कारोबारी दिनों की गिरावट का सिलसिला का तोड़ दिया। इन आठ दिनों में यह 16% कमजोर हुआ था।

आज बीएसई पर यह पिछले क्लोजिंग प्राइस ₹249.65 के मुकाबले 10.37% की बढ़त के साथ ₹275.55 पर बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में बात करें तो आज यह 1.86% की गिरावट के साथ ₹245.00 के भाव पर खुला था लेकिन इससे यह 17.39% की शानदार रिकवरी के साथ ₹287.60 पर पहुंच गया।

Laxmi Dental का क्या है टारगेट प्राइस?


जुलाई महीने में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने लक्ष्मी डेंटल की कवरेज शुरू की थी और टारगेट प्राइस ₹540 फिक्स किया था। हालांकि अगले ही महीने अगस्त में ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹500 कर दिया था और फिर इसे आगे और घटाकर ₹400 कर दिया। पिछले महीने अक्टूबर में ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹410 फिक्स किया था। मोतीलाल ओसवाल ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले तीन एनालिस्ट्स में से किसी ने इसे बेचने की सलाह नहीं दी है और सभी ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। सबसे अधिक टारगेट प्राइस नुवामा ने फिक्स किया है। नुवामा के मुताबिक लक्ष्मी डेंटल का शेयर ₹435 के भाव तक चढ़ सकता है।

अब तक कैसी रही लक्ष्मी डेंटल के शेयरों की चाल?

लक्ष्मी डेंटल के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में 20 जनवरी 2025 को एंट्री हुई थी। इसके ₹698 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹428 के भाव पर शेयर जारी हुई थे जिसकी घरेलू स्टॉक मार्केट में 23% प्रीमियम पर एंट्री हुई थी। लिस्टिंग के दिन इंट्रा-डे में यह ₹583.70 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। इस हाई लेवल से 11 महीने में यह 58.03% टूटकर आज 4 दिसंबर 2025 को ₹245 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।

IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

वर्ष 2004 में बनी लक्ष्मी डेंटल कस्टम क्राउन और ब्रिजेज, क्लियर एलाइनर्स, थर्मोफॉर्मिंग शीट्स, पीडियाट्रिक डेंटल प्रोडक्ट्स इत्यादि बनाती है। यह डेंटल प्रोडक्ट्स की डिजाइन से लेकर मैनुफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन यानी पूरा प्रोसेस खुज ही हैंडल करती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 114.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए थे और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई थी।

कैसा था Laxmi Dental के लिए स्टॉक मार्केट में पहला दिन?

18% उछल पड़े Nectar Lifesciences के शेयर, इस बायबैक प्राइस पर चहके निवेशक

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।