Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी पर बांधना चाहते हैं मुनाफा तो इन लेवल्स पर लगाए दांव

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 57000 पर अब कॉल राइटर्स का जमावड़ा, ट्रेड जोन शिफ्ट हो सकता है। बेस-1 (56645-510) अहम, अगर टूटा तो शॉर्ट साइड में बेस-2 लक्ष्य होगा। अगर बेस-1 होल्ड किया तो पुलबैक में 56929-57109 संभव है। मजबूती/शॉर्ट कवरिंग के लिए 57109 के ऊपर टिकना जरूरी है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 7:58 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी पर बांधना चाहते हैं मुनाफा तो इन लेवल्स पर लगाए दांव
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि अभी भी अहम एवरेजेज को होल्ड कर रहा है, 20DEMA बचा है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25271-25319 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25365-25410/25489 पर है। वहीं पहला बेस 24986-25049 पर है जबकि बड़ा बेस 24892-24944 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि शुक्रवार को उछाल/10DEMA के नीचे बिकवाली का ट्रेड मिला। शुक्रवार को निफ्टी 20DEMA के नीचे बंद हुआ। FIIs की भारी बिकवाली, इंडेक्स भी शॉर्ट किया, नेट शॉर्ट 1.03 Lk रहा। ग्लोबल हैंडओवर कमजोर, निफ्टी IT में ब्रेकडाउन देखने को मिला। सिर्फ निफ्टी बैंक अहम एवजरेज के ऊपर रहा।

उन्होंने आगे कहा कि 25300-25400-25500 पर कॉल राइटर्स का जोन है जबकि 25000 और 24800 पर पुट राइटर्स का प्लेसमेंट है। जबतक 20DEMA हासिल नहीं होता, शॉर्ट/उछाल में शॉर्ट करें (रजिस्टेंस-1) पर है। रजिस्टेंस-1 के नीचे 25049-24986 के टार्गेट के लिए बेचें (शुक्रवार को 10WEMA की चर्चा की थी)। बेस-1 (10WEMA/पुट राइटर्स जोन) पर ट्रेड्स को चेक करें, होल्ड किया तो हल्का पुलबैक संभव है।

उन्होंने आगे कहा कि बेस-1 के नीचे टूटा तो बेस-2 (50DEMA) के लिए तैयार होगा । बेस-1 या फिर रजिस्टेंस-1 के ऊपर हल्का पुलबैक मुमकिन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें