Stock Market Highlight: सेंसेक्स 247 अंक टूटा, निफ्टी 25,100 के नीचे हुआ बंद, रियल्टी, फार्मा शेयरों में रही खरीदारी - live stock market today july 14 updates bse nse sensex nifty latest news ncc kolte patil vip industries sula vineyards wockhardt share price | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JULY 14, 2025/ 3:38 PM

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 247 अंक टूटा, निफ्टी 25,100 के नीचे हुआ बंद, रियल्टी, फार्मा शेयरों में रही खरीदारी

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 247.01 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 82,253.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 67.55 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 25,082.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight: बाजार में लगातार चौथे दिन दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि निफ्टी 25,000 का स्तर बचाने में कामयाब रहा। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, फार्मा शेयरों में खरीदारी हुई। वहीं PSU बैंक, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT शेयरों में दबाव, इंडेक्स 1% से ज्यादा फिसला है। Jio Financial, Bajaj Finance, Tech M

Stock Market Highlight: बाजार में लगातार चौथे दिन दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
JULY 14, 2025 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ

बाजार में लगातार चौथे दिन दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि निफ्टी 25,000 का स्तर बचाने में कामयाब रहा। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, फार्मा शेयरों में खरीदारी हुई। वहीं PSU बैंक, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT शेयरों में दबाव, इंडेक्स 1% से ज्यादा फिसला है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 247.01 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 82,253.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 67.55 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 25,082.30 के स्तर पर बंद हुआ।

JULY 14, 2025 3:23 PM IST

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 25000, 25100 और 25200 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 25000, 24900 और 24800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 56800, 57000 और 57200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 56500, 56200 और 56000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

JULY 14, 2025 3:22 PM IST

Stock Market Live Update: Enviro Infra Engineers को जीएसटी विभाग से मिला कारण बताओ नोटिस

कंपनी को जीएसटी विभाग से जुर्माना और ब्याज लगाते हुए दो कारण बताओ नोटिस (एससीएन) मिले हैं। यह नोटिस कर अवधि 2021-22 से संबंधित है और इसमें कर योग्य टर्नओवर की कम घोषणा के कारण कंपनी द्वारा कम कर भुगतान का आरोप लगाया गया है।

JULY 14, 2025 3:11 PM IST

Stock Market Live Update: मिडकैप इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा

मिडकैप इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप इंडेक्स भी दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। रियल्टी, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी फार्मा निचले स्तर से करीब 1.5% चढ़ा है।

JULY 14, 2025 3:08 PM IST

Stock Market Live Update: AHLUWALIA CONTRACTS को DLF से 2,089 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी को DLF से 2,089 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला । DLF से 2,089 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।

JULY 14, 2025 3:02 PM IST

Stock Market Live Update: म्यूचुअल फंड पर ACE इक्विटीज की रिपोर्ट

तमाम ग्लोबल अनिश्चितता के बीच भारतीय बाजार मजबूती से डटे रहे हैं। दरअसल, बाजार को थामे रखने में म्यूचुअल फंड की बड़ी अहम भूमिका रही है। तेज उतार-चढ़ाव के बीच MF की तरफ से इक्विटीज में अच्छी खासी खरीदारी की गई है। म्यूचुअल फंड की खरीदारी पर पर ACE इक्विटीज ने खास रिपोर्ट निकाली है।ACE इक्विटीज ने कहा कि तेज उतार-चढ़ाव के बीच MF की तरफ से अच्छी खरीदारी रही। जून में 7 महीने के निचले स्तर पर टॉप 20 MFs की कैश होल्डिंग रही।

JULY 14, 2025 2:54 PM IST

Stock Market Live Update: Spunweb Nonwoven का आईपीओ पहले दिन ही 3.29 गुना हुआ सब्सक्राइब

Spunweb Nonwoven का IPO आज यानी 14 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह NSE के स्मॉलकैप सेक्शन का IPO है। कंपनी ने अपने आईपीओ के माध्यम से ₹60.98 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹90 से ₹96 प्रति शेयर रखा गया है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन दोपहर 1:14 बजे तक, इस इश्यू को 3.29 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।

JULY 14, 2025 2:45 PM IST

Stock Market Live Update: OMCs पर एचएसबीसी की राय

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के बारे में एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि क्रूड में नरमी और LPG सब्सिडिटी OMCs के लिए पॉजिटिव साबित हो सकती है। मजबूत मार्केटिंग मार्जिन और वॉल्यूम ग्रोथ से नतीजों को सपोर्ट मिल सकता है। एचपीसीएल पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 480 रुपये तय किया है। वहीं बीपीसीएल पर भी खरीदारी की राय दी है और टारगेट 420 रुपये तय किया है। इसके साथ ही तीसरी ऑयल मार्केटिंग कंपनी आईओसी में खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 180 रुपये तय किया है।

JULY 14, 2025 2:34 PM IST

Stock Market Live Update: HOSPITALS पर जेफरीज की राय

जेफरीज का कहना है कि हेल्थ क्लेम में सरकारी दखल की खबरों से हॉस्पिटल शेयर गिरे हैं। ज्यादा सरकारी कंट्रोल से प्राइवेट प्लेयर्स की क्षमता विस्तार पर असर संभव है। पिछले 12-18 महीने में हॉस्पिटल शेयरों में खरीदारी का मौका मिला है। ब्रोकरेज ने कहा कि मैक्स हेल्थकेयर (MAX HEALTHCARE) और फोर्टिस (FORTIS) उनकी टॉप पिक के रूप में बरकरार है।

JULY 14, 2025 2:23 PM IST

Stock Market Live Update: MTNL 10 परसेंट ऊपर चढ़ा

BSNL, MTNL , ITI की संपत्ति अब आसानी से बिना नीलामी के ट्रांसफर होगी। बाजार भाव पर एसेट बेची जाएगी। इसके लिए सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है। इस खबर के बाद MTNL 10 परसेंट ऊपर चढ़ा है।

JULY 14, 2025 2:02 PM IST

Stock Market Live Update: कमजोर नतीजों, FII बिकवाली से गिरा बाजार

Q1 के कमजोर आगाज़ और FIIs की बिकवाली से बाजार को झटका लगा है। ट्रंप के टैरिफ TANTRUM ने भी NERVOUSNESS बढ़ाई है। निफ्टी 25000 बचाने की कोशिश में लगा है। सेंसेक्स 400 प्वाइंट नीचे फिसला है। हलांकि मिडकैप और स्मॉलकैप आउटपरफॉर्मेंस कर रहे हैं।

JULY 14, 2025 1:52 PM IST

Stock Market Live Update:जेन स्ट्रीट ने जमा किए 4800 करोड़ रुपये

US ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने सेबी में 4800 करोड़ रुपए जमा करवाए। सेबी का बयान जेन स्ट्रीट ने कुछ रोक हटाने के लिए अनुरोध किया है, लेकिन अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है। इधर कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

JULY 14, 2025 1:48 PM IST

Stock Market Live Update: Dynacons Systems को मिला 62.98 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट

डायनकॉन्स सिस्टम्स को आपूर्ति, कार्यान्वयन और संक्षिप्त रूप से दिए गए ऑर्डर/अनुबंध; 4 डेटा सेंटरों (DCs) और SBI की 7000 शाखाओं में सॉफ्टवेयर डिफाइंड वाइड एरिया नेटवर्क (SD-WAN) और संबंधित सहायक उपकरणों के रखरखाव हेतु परियोजना मिली। डायनकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस का शेयर 46.40 रुपये या 4.39 फीसदी की बढ़त के साथ 1,102.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

इस शेयर ने 26 अगस्त 2024 और 7 अप्रैल 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,730.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 929.20 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 36.27 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 18.66 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

JULY 14, 2025 1:45 PM IST

Stock Market Live Update: IFCI के बोर्ड ने ब्रोकिंग कंपनियों के एकीकरणका प्रस्ताव दिया

IFCI के बोर्ड ने ब्रोकिंग कंपनियों के एकीकरण का प्रस्ताव दिया है। StockHolding Corp और IFCI Factors Limited के मर्जर का प्रस्ताव दिया है। IFCI Infra और IIDL Realtors का विलय कंपनी में करने का प्रस्ताव है। IFCI, NBFC कंपनी बनी रहेगी । कस्टोडियल सेवाएं, e-Stamping, एडवाइजरी सेवाओं में कंपनी बनी रहेगी। सभी ब्रोकिंग कंपनियों का मर्जर करके एक कंपनी बनाने का प्रस्ताव है।

JULY 14, 2025 1:30 PM IST

Stock Market Live Update: नेल्को, रैलिस इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज सहित अन्य कंपनियां आज अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगी

एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, टाटा टेक्नोलॉजीज, तेजस नेटवर्क्स, नेल्को, रैलिस इंडिया, ऑथम इन्वेस्टमेंट, डेन नेटवर्क्स, केसोराम इंडस्ट्रीज और संभव स्टील ट्यूब्स 14 जुलाई को अपनी तिमाही आय जारी करेंगी।

JULY 14, 2025 1:29 PM IST

Stock Market Live Update: AVENUE SUPERMART पर एचएसबीसी की राय

एचएसबीसी ने एवन्यू सुपरमार्ट पर रिड्यूस कॉल दी है। इसका टारगेट 3600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q1FY26 EBITDA और मार्जिन उम्मीद से कमजोर देखने को मिले। लगातार 5 तिमाही से EBITDA मार्जिन में गिरावट देखने को मिली।

JULY 14, 2025 1:02 PM IST

Stock Market Live Update: IT शेयरों में तगड़ी बिकवाली

IT शेयरों में लगातार दूसरे दिन दबाव देखने को मिला। इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा फिसला है। साथ ही डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली कायम है। वहीं कमजोर बाजार में फार्मा और रियल एस्टेट शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। फार्मा और रियल एस्टेट इंडेक्स 2 परसेंट से ज्यादा है। सरकारी बैंकों में भी रौनक देखने को मिली है।

JULY 14, 2025 12:56 PM IST

Stock Market Live Update: अच्छी कमेंट्री से ओला इलेक्ट्रिक 16% चला

ओला इलेक्ट्रिक में 16 परसेंट की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। नतीजों के बाद बाजार को कमेंट्री पसंद आई। FY26 में ग्रॉस मार्जिन 35-40% रहने का अनुमान है। ऑटो कारोबार से फ्री कैश फ्लो आने की उम्मीद हालांकि पहली तिमाही में घाटा बढ़ा है। आय आधी हुई।

JULY 14, 2025 12:47 PM IST

Stock Market Live Update: AVENUE SUPERMART पर नुआमा की राय

नुआमा ने एवन्यू सुपरमार्ट पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4086 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ग्रॉस मार्जिन में 27 bps की गिरावट देखने को मिली। FY26/FY27 के मुनाफे का अनुमान 6%/8% घटाया है

JULY 14, 2025 12:24 PM IST

Stock Market Live Update: Ion Exchange के शेयरों में 2 महीनों में सबसे ज़्यादा तेज़ी

Ion Exchange के शेयरों में आज सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है । शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 560 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। इसने 569.20 रुपये का उच्चतम और 540.60 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ।इस शेयर ने क्रमशः 26 जुलाई 2024 और 07 अप्रैल 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 767.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 401.05 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 26.89 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 39.82 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

JULY 14, 2025 12:22 PM IST

Stock Market Live Update:दिलीप पीरामल और परिवार VIP Industries में 32% तक हिस्सेदारी बेचेंगे

वीआईपी इंडस्ट्रीज ने घोषणा की है कि दिलीप पीरामल और परिवार ने कंपनी में 32% तक हिस्सेदारी बेचने के लिए मल्टीपल्स कंसोर्टियम के साथ एक निश्चित समझौता किया है। इस लेनदेन के बाद सेबी अधिग्रहण नियमों के अनुसार एक खुली पेशकश शुरू होगी। लेनदेन पूरा होने पर कंपनी का नियंत्रण मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी को हस्तांतरित कर दिया जाएगा बकि दिलीप पीरामल और परिवार कंपनी में शेयरधारक बने रहेंगे। श्री दिलीप पीरामल मानद अध्यक्ष होंगे।

JULY 14, 2025 12:16 PM IST

JUNE WPI DATA: अक्टूबर 2023 के बाद पहली बार WPI निगेटिव हुआ

महीने दर महीने आधार पर अक्टूबर 2023 के बाद पहली बार WPI निगेटिव हुआ। जून WPI 0.39% से घटकर -0.13% पर आया। जून की खाद्य WPI 1.72% से घटकर -0.26% पर रही। Fuel & Power की WPI -2.27% से घटकर -2.65% पर रहा। जून Mfg प्रोडक्ट्स WPI 2.04% से घटकर 1.97% पर रहा।

JULY 14, 2025 12:08 PM IST

Stock Market Live Update:ल्यूपिन पर मॉर्गन स्टैनली की राय

ल्यूपिन को 2,096 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'equal-weight' रेटिंग दी गई है। मॉर्गन स्टेनली को वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में स्टॉक में मजबूती का अनुमान है, लेकिन अमेरिकी बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण इसमें गिरावट की आशंका भी जताई गई है। पिछले एक साल में ल्यूपिन के शेयरों का प्रदर्शन सपाट रहा और इसमें 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

JULY 14, 2025 11:50 AM IST

Stock Market Live Update: सन फार्मा पर मॉर्गन स्टैनली की राय

मॉर्गन स्टेनली ने सन फार्मा को 'ओवरवेट' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को उसकी मज़बूत स्पेशियलिटी पाइपलाइन, भारतीय बाज़ार में क्रोनिक थेरेपीज़ पर फोकस करने और मज़बूत वित्तीय स्थिति का फायदा मिलेगा। मॉर्गन स्टेनली ने इस स्टॉक के लिए 1,960 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। पिछले एक साल में, सन फार्मा के शेयरों में 5.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

JULY 14, 2025 11:41 AM IST

Stock Market Live Update: AVENUE SUPERMART पर जेपी मॉर्गन स्टैनली की राय

जेपी मॉर्गन ने डीमार्ट के नाम से रिटेल स्टोर्स की श्रृंखला चलाने वाली कंपनी एवन्यू सुपरमार्ट पर होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 4150 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ज्यादा निवेश के चलते मार्जिन में कमजोरी देखने को मिली है। मार्जिन पर छोटी अवधि में दबाव दिखने की संभावना है।

JULY 14, 2025 11:16 AM IST

Stock Market Live Update: वायर & केबल्स पर जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट

JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट के बाद वायर & केबल्स शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। JM फाइनेंशियल ने कहा कि देश से वायर & केबल का एक्सपोर्ट बढ़ा है। 5 साल में एक्सपोर्ट 0.9% से बढ़कर 1.3% हुई है। W&C में Organized मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद है। नए प्लेयर के एंट्री से मौजूदा प्लेयर को खतरा नहीं। नए प्लेयर से Unorganized सेक्टर को नुकसान है। अल्ट्राटेक की दिसंबर 2026, अदानी की FY28 से एंट्री ली। इंडस्ट्री में FY28 तक 12% CAGR ग्रोथ का अनुमान है। रिन्यूएबल एनर्जी, डाटा सेंटर, हाउसिंग से मांग बढ़ रही है।

JULY 14, 2025 10:52 AM IST

Stock Market Live Update: VIP Industries का शेयर 5% टूटा

वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आज 14 जुलाई को 5% तक की गिरावट देखने को मिली। दरअसल, कंपनी के प्रमोटरों ने अपनी 32% हिस्सेदारी बेचने के लिए एक शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। शेयर परचेज एग्रीमेंट के मुताबिक, कई प्राइवेट इक्विटी फर्में मिलकर VIP इंडस्ट्रीज के प्रमोटरों की 32% हिस्सेदारी को खरीदने वाली हैं। इनमें मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी फंड IV, मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी गिफ्ट फंड IV, संविभाग सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, मिथुन सचेती और सिद्धार्थ सचेती शामिल हैं। इसके साथ ही वे कंपनी में अतिरिक्त 26% तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक अनिवार्य ओपन ऑफर भी लाएंगे।

JULY 14, 2025 10:50 AM IST

Stock Market Live Update: ₹1100 के Travel Food Services का शेयर 2% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

Travel Food Services का शेयर बीएसई पर 1126.20 रुपये पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ इश्यू मूल्य, 1,100 रुपये के मुकाबले 2.3 फीसदी का प्रीमियम दर्शाता है। इसी तरह एनएसई (NSE) पर भी शेयर आईपीओ निर्गम मूल्य के मुकाबले (Travel Food Services Shares Listing) 2.27 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए।

JULY 14, 2025 10:38 AM IST

Stock Market Live Update: कर्नाटक में ₹47 करोड़ का ऑर्डर हासिल करने पर राइट्स में आया 2% का उछाल

सोमवार 14 जुलाई 2025 को राइट्स के शेयरों में 1.95 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। राइट्स के शेयर की कीमत में उस समय तेजी आई जब कंपनी ने कहा कि उसे पीएम उषा योजना के तहत कर्नाटक में विभिन्न स्थानों पर सरकारी प्रथम श्रेणी कॉलेज के निर्माण और नवीनीकरण का ऑर्डर मिला है।

JULY 14, 2025 10:17 AM IST

Stock Market Live Update: Anthem Biosciences का आईपीओ आज से खुला

एंथम बायोसाइंसेज का आईपीओ आज से खुला । यह ऑफर 16 जुलाई को खत्म होगा। आईपीओ लॉन्च से पहले, कंपनी ने 11 जुलाई को अपनी एंकर बुक के माध्यम से 60 संस्थागत निवेशकों से 1,016 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी अपने शेयर (Anthem Biosciences IPO Price band) 540 रुपये से 570 रुपये प्रति शेयर के निश्चित मूल्य बैंड में बेचेगी। सब्सक्रिप्शन के लिए लॉट साइज 26 ।

JULY 14, 2025 9:57 AM IST

Stock Market Live Update: डिवीज लैब में तेज गिरावट

डिवीज लैब में आज तेज गिरावट देखने को मिला। शेयर करीब 4% गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना। नोवार्टिस की ENTRESTO दवा के पेटेंट की लड़ाई में MSN की जीत से दबाव बना। डिवीज लैब इस दवा की API सप्लायर थी।

JULY 14, 2025 9:54 AM IST

Stock Market Live Update: सरकारी बैंकों में आज सबसे ज्यादा तेजी

सरकारी बैंकों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। PSU बैंक इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूत हुआ। कैनरा बैंक वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। वहीं कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर भागे है। BSE करीब 3 परसेंट दौड़ा है, लेकिन IT शेयरों पर तगड़ी मार पड़ा। IT इंडेक्स करीब एक परसेंट नीचे है।

JULY 14, 2025 9:42 AM IST

Stock Market Live Update: कमजोर नतीजों से डीमार्ट 3% टूटा

कमजोर नतीजों से डीमार्ट करीब 3 परसेंट टूटा है और वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा फ्लैट रहा, तो वहीं लगातार पांचवी तिमाही में मार्जिन घटा है।

JULY 14, 2025 9:30 AM IST

Stock Market Live Update: BSE शेयर की कीमत में 2 दिन की गिरावट थमी

बीएसई के शेयरों में गिरावट थमी है। आज शेयर एनएसई पर 1.77 फीसदी के बढ़त के साथ 2419 रुपये पर कारोबार कर रहा। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 3.86 फीसदी या 95.20 रुपये की गिरावट के साथ 2,371.10 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर ने क्रमशः 10 जून 2025 और 23 जुलाई 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 3,030.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 705.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 21.75 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 236.33 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

JULY 14, 2025 9:19 AM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 110 अंक टूटा, निफ्टी 25100 के आसपास खुला

बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 201.02 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 82,311.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 42.15 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 25,102.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा

JULY 14, 2025 9:14 AM IST

Currency Check: रुपया 21 पैसे कमजोर होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत कमजोर हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे कमजोर होकर 86.01 पर खुला। वहीं शुक्रवार को रुपया 85.80 पर बंद हुआ था।

JULY 14, 2025 9:04 AM IST

Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट

प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 57.41 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 82,470.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 29.00 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 25,121.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा

JULY 14, 2025 8:44 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,900-25,050 (चार्ट के मुताबिक) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,800-24,850 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 25,250-25,300 (20 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,350-25,400 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। बाजार ने गिरावट में खरीदें का टेक्सचर तोड़ दिया है। बाजार का बड़ा टेक्सचर अब रैली में बिकवाली का है। 25,350 हासिल होने पर ही रैली में बिकवाली के टेक्सचर से बाहर निकलेंगे।

JULY 14, 2025 8:43 AM IST

Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी 56,725 के 20 DEMA के ठीक ऊपर बंद हुआ। 56,500-56,700 के बीच सबसे अहम सपोर्ट है। अगर 56,500 टूटा तो 56,000 का रिस्क बढ़ेगा। अभी भी बैंक निफ्टी में रिलेटिव स्ट्रेंथ है। बैंक निफ्टी ऑल टाइम हाई से सिर्फ 1.5% ही नीचे है। 56,900-57,000 के बीच में पहली रजिस्टेंस है। 57,000 के ऊपर 57,200-57,400 पर बड़ी रजिस्टेंस है।

JULY 14, 2025 8:40 AM IST

Stock Market Live Update: HDFC Securities के नंदीश शाह की राय

निफ्टी ने 25,331 और 25,222 के अहम सपोर्ट स्तर तोड़ दिए और 20-DEMA से नीचे बंद हुआ। इंडेक्स के लिए छोटी अवधि में कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 24,900-25,000 के बीच है। ऊपरी स्तर पर 25,331 अब रेजिस्टेंस बन सकता है।

JULY 14, 2025 8:24 AM IST

Global Market: आज कहां रहेगी नजर?

कल US के CPI, कोर CPI के आंकड़े आएंगे। 4 फेड अधिकारी मंगलवार को भाषण देंगे। 2 फेड अधिकारी बुधवार को भाषण देंगे। 4 फेड अधिकारी गुरुवार को भाषण देंगे । इनिशियल जॉबलेस क्लेम के आंकड़े गुरुवार को आएंगे। रिटेल सेल्स, इंपोर्ट प्राइस इंडेक्स के आंकड़े गुरुवार को आएंगे। शुक्रवार को कंज्यूमर सेंटीमेंट के आंकड़े आएंगे।

JULY 14, 2025 8:23 AM IST

Global Market: एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 5.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 39,469.72 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.33 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.19 फीसदी गिरकर 22,707.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 24,182.77 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 3,526.73 के स्तर पर दिख रहा है।

JULY 14, 2025 8:12 AM IST

Stock Market Live Update: Axis Securities के राजेश पालविया की राय

निफ्टी बैंक में शुक्रवार को दिन के ऊपरी स्तर से बिकवाली का दबाव दिखा। इंडेक्स अब 56,692 के अहम सपोर्ट सतर पर है, जोकि 20-दिन SMA का स्तर है। इस स्तर से निर्णायक रूप से गिरने के बाद इंडेक्स में मुनाफावसूली बढ़ सकती है।निफ्टी के लिए 56,550 - 56,300 के स्तर पर सपोर्ट है। वहीं, 57,000 - 57,250 के स्तर पर रेजिस्टेंस है।

JULY 14, 2025 8:05 AM IST

Stock Market Live Update: Angel One के राजेश भोसले की राय

निफ्टी बैंक का बड़ा स्ट्रक्चर पॉजिटिव है। लेकिन, छोटी अवधि में कमजोरी बनी हुई है। निफ्टी बैंक 20-DEMA के करीब है और 56,600 के 20-DEMA के अहम सपोर्ट पर है। अगर इंडेक्स इस स्तर को तोड़ता है तो 56,400 - 56,000 के स्तर तक फिसल सकता है। ऊपर की ओर, 59,900 - 57,000 के स्तर पर इंडेक्स के लिए पहले रेजिस्टेंस है और इसके बाद 57,350 - 57,400 के स्तर पर अगला रेजिस्टेंस है।

JULY 14, 2025 7:49 AM IST

Stock Market Live Update: EU और मैक्सिको पर 30% टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक अगस्त से यूरोपियन यूनियन और मैक्सिको पर 30% टैरिफ का एलान किया। यूरोपियन कमीशन के प्रेसिडेंट का बयान -अपने हितों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।

JULY 14, 2025 7:48 AM IST

Stock Market Live Update:जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर की राय

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि पहली तिमाही के नतीजों के मौसम की धीमी शुरुआत और अमेरिका द्वारा कनाडा पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी के कारण घरेलू बाजार में आज गिरावट दर्ज की गई। निवेशक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति के तहत तिमाही नतीजों पर फोकस कर सकते हैं। हालांकि, शॉर्ट टर्म में महंगा वैल्यूशन और लो स्पेंडिंग और टैरिफ अनिश्चितता जैसी ग्लोबल चुनौतियां नए निवेश के लिए बाधा बन सकती हैं। ऑर्डर में देरी और नए निवेश के टलने के कारण आईटी इंडेक्स का प्रदर्शन कमजोर रहा। ऑर्डर में देरी और नए निवेश के टलने का निगेटिव असर वित्त वर्ष 2026 के आय अनुमानों पर पड़ सकता है।

JULY 14, 2025 7:43 AM IST

Stock Market Live Update: Q1 में डीमार्ट का मुनाफा फ्लैट, मार्जिन घटे

डिस्क्रिशनरी खर्च में नरमी का Avenue Supermarts के Q1 नतीजों पर असर दिखा। प्रॉफिट करीब 770 करोड़ के साथ फ्लैट रहा । मार्जिन पर दबाव दिखा। Same Store Sale Growth में भी 2% की कमी आई। हालांकि आय में 16 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी रही।

JULY 14, 2025 7:40 AM IST

Stock Market Live Update: आज आएंगे HCL TECH के नतीजे

निफ्टी में आज HCL टेक के नतीजे आएंगे। कंपनी की CONSTANT CURRENCY रेवेन्यू ग्रोथ एक परसेंट तक रह सकती है। वहीं वायदा कंपनियों में टाटा टेक के रिजल्ट का इंतजार रहेगा।

JULY 14, 2025 7:39 AM IST

Stock Market Live Update: VIP IND में 32% हिस्सा बेचेंगे प्रोमोटर

आज VIP IND के शेयर में एक्शन बढ़ सकता है। प्रोमोटर ने 32 परसेंट हिस्सा बिक्री के लिए करार किया। Multiples Private Equity समेत दूसरे बड़े निवेशक हिस्सा खरीदेगा। 26% के लिए ओपन ऑफर भी आएगा।

JULY 14, 2025 7:36 AM IST

Stock Market Live Update: एक्जो नोबेल के लिए ओपन ऑफर

JSW Paints ने Akzo Nobel में 25% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लॉन्च किया। मौजूदा भाव से 6% डिस्काउंट के साथ 3418 रुपये प्रति शेयर पर ऑफर किया। JSW पेंट्स करीब 75% हिस्सा खरीदने का एलान कर चुकी है।