Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25598-25623 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25671-25809/25844 पर है। वहीं पहला बेस 25387-25442 पर है जबकि बड़ा बेस 25259-25333 पर है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25598-25623 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25671-25809/25844 पर है। वहीं पहला बेस 25387-25442 पर है जबकि बड़ा बेस 25259-25333 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल चेतावनी दी थी कि इंडेक्स गिरने वाला है, दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। FIIs की कैश में बिकवाली, इंडेक्स भी बेचा जबकि 25600-25700-25800 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिला। पुट राइटर्स गायब हुए, मतलब और गिरावट हो सकती है। अब पहला रजिस्टेंस अहम, अनुमान लगाना मुश्किल कहां सेटल होता है।
निफ्टी IT अहम, 25598-25623 के ऊपर ही मजबूत होगा। नीचे पहले बेस पर सेटल हुआ तो आधी पोजीशन के साथ लॉन्ग ले सकते हैं। 25500 के नीचे 10/20 DEMA का रास्ता खुलेगा। पहला बेस टूटा तो दूसरे बेस का रास्ता खुलेगा।
बैंक निफ्टी की राय
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 57610-57844 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 58022-58156/58256 पर है। वहीं पहला बेस 56891-57106 पर है जबकि बड़ा बेस 56533-56705 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल PSU बैंकों ने निफ्टी बैंक को बचाया, 57800-58000 बड़ा रजिस्टेंस देखने को मिला। 57800-58000 पर भारी कॉल राइटिंग, एक्जिट जोन बरकरार देखने को मिली। 57000 जोन पर भारी पुट राइटिंग, जबतक पहले बेस के ऊपर हैं खरीदारी कर सकते हैं। 56891 के नीचे ही कमजोरी होगी, इस केस में दूसरे बेस तक फिसल सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।