Nifty Strategy for Today: निफ्टी के 22381-22419 काफी अहम, बैंक निफ्टी के लिए क्या होनी चाहिए रणनीति

वीरेद्र कुमार ने कहा कि फिलहाल निफ्टी के टेक्चर पर कुछ भी कहना मुश्किल, लेवल को ध्यान में रखकर ट्रेड करें। 22268-22191 के पास गिरावट में खरीदने की कोशिश करें, लेकिन ऊपर 22881 पर बाधा है। अगर 22381-22419 पार हुआ

अपडेटेड Mar 06, 2025 पर 9:00 AM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 200WEMA/22000 पर सपोर्ट, कल कहा था यहां बिकवाली का दबाव कम होगा।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 22381-22419 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 22471-22507/22551 पर है। वहीं पहला बेस 22191-22268 पर है जबकि बड़ा बेस 22057-22136 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 200WEMA/22000 पर सपोर्ट, कल कहा था यहां बिकवाली का दबाव कम होगा। 22190/22241 पार किया और 22387-423 के बाद हमारा टार्गेट जोन हासिल हुआ। FIIs की कैश में बिकवाली जारी, लेकिन इंडेक्स में खरीदारी, थोड़े लॉन्ग/शॉर्ट भी कवर हुए। एक्सपायरी के चलते 22500-600 पर कॉल राइटर्स हावी, 22200-22000 पर पुट राइटिंग देखने को मिली।

फिलहाल निफ्टी के टेक्चर पर कुछ भी कहना मुश्किल, लेवल को ध्यान में रखकर ट्रेड करें। 22268-22191 के पास गिरावट में खरीदने की कोशिश करें, लेकिन ऊपर 22881 पर बाधा है। अगर 22381-22419 पार हुआ तो स्विग में ऊपर की ओर 22471-22507-22551 मुमकिन है। 22381-22419 काफी अहम, अगर टूटा तो नीचे की ओर 22191 भी आने की आशंका है।


निफ्टी बैंक पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 48664-48898/49030 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49146-49345 पर है। वहीं पहला बेस 48057-48251 पर है जबकि बड़ा बेस 47810-47903

पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल तेजी दिखी, लेकिन रजिस्टेंस-1 और 10DEMA के दायरे में रहा। अब तेजी के लिए बैंक निफ्टी को 10DEMA को पार करना जरूरी है। 49000 पर कॉल राइटिंग, 48664 पर 10DEMA, 48898 पर 20DEMA है । 48000 पर पुट राइटर्स का कन्विक्शन काम कर रहा है। पुट प्लेसमेंट के मद्देनजर बेस-1 के ऊपर गिरावट में खरीदने का मौका है। ऊपर की ओर 48664 पार हुआ तो 48899/49030 का रास्ता खुलेगा। रजिस्टेंस(48898/49030) बड़ा सप्लाई जोन, यहां सौदों को चेक करें।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 48898/49030 पर रुके तो मुनाफा बांधे, पार हुआ तो 4946-49345 संभव है। 48898/49030 जोन अहम रिवर्सल जोन है।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।