Credit Cards

Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल्स हैं अहम, हरगिज ना चूके नजर

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि इस रेंज में 23678-23700 पर खरीदारी करें, 23816-23867 पर निकलें। 23628 के नीचे फिसले तो रेंज टूटेगी और दबाव बनेगा। 23628 के नीचे 23547-23479 तक फिसल सकता है

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 8:25 AM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि पहले बेस के ऊपर शॉर्ट नहीं करें, खरीदारी का मौके खोजें। पहले रजिस्टेंस (51464-51609) के पास लॉन्ग सौदों से निकलें ।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23816-23868 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस23957-23988/24034 पर है। वहीं पहला बेस23628-23676 पर है जबकि बड़ा बेस 23418 (50 WEMA)/23479-23547 पर है।

वीरेंद्र कुमार का कहना है कि जैसा बोला था इंडेक्स 23678-23867 की रेंज में रहा। FIIs की बिकवाली बरकरार, कैश इंडेक्स दोनों बेचे, नेट शॉर्ट अब 1.72 लाख रहा। 23800-23900-24000 में कॉल राइटर्स का कब्जा है। 23500-23600 जोन में भारी पुट राइटिंग, 23800 पर कॉल-पुट का सबसे ज्यादा जमावड़ा है। एक्सपायरी/ऑप्शन राइटर्स इसी रेंज में रखने की कोशिश करेंगे।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि इस रेंज में 23678-23700 पर खरीदारी करें, 23816-23867 पर निकलें। 23628 के नीचे फिसले तो रेंज टूटेगी और दबाव बनेगा। 23628 के नीचे 23547-23479 तक फिसल सकता है। ऊपर 23868 पार हुआ तो 23957/24024 का स्तर संभव है।


निफ्टी बैंक पर रणनीति

बैंक निफ्टी पर आज के लिए रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 51464-51609 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51818-52018/52166 (10/20 DEMA) पर है। वहीं पहला बेस 51074-50910 के लेवल पर है जबकि बड़ा बेस 50647-50414 (200 DEMA)पर है।

वीरेंद्र कुमार का कहना है कि एक्सपायरी पर निफ्टी बैंक 51139 से 51430 के बीच में रहा। HDFC बैंक 10/20 DEMA पार करने में नाकामयाब, दबाव बना रहा है। 51500-51800-52000 जोन में कॉल राइटर्स का कब्जा देखने को मिला। 51000, 51200, 51500 जोन में भारी पुट राइटिंग रहा। ऑप्शन डाटा के मुताबिक इंडेक्स 51100 से 51600 के बीच समय बिता सकता है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि पहले बेस के ऊपर शॉर्ट नहीं करें, खरीदारी का मौके खोजें। पहले रजिस्टेंस (51464-51609) के पास लॉन्ग सौदों से निकलें । नया ब्रेकआउट, 10/20 DEMA का टेस्ट 51609 होने के बाद संभव है। 50910 के नीचे ही ब्रेकडाउन, फिर 50414 भी दिख सकता है।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 26, 2024 8:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।